23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायती राज की भूमिका महत्वपूर्ण

हाजीपुर : जब तक ग्रामसभा को सशक्त नहीं किया जाता है, तब तक पंचायती राज व्यवस्था की भूमिका ग्रामीण विकास में सशक्त नहीं हो सकती. आरएन कॉलेज, हाजीपुर में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पंचायती राज व्यवस्था एवं ग्रामीण विकास विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता सेंटर ऑन इंटिग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट फाॅर एशिया एंड पैसिफिफ […]

हाजीपुर : जब तक ग्रामसभा को सशक्त नहीं किया जाता है, तब तक पंचायती राज व्यवस्था की भूमिका ग्रामीण विकास में सशक्त नहीं हो सकती. आरएन कॉलेज, हाजीपुर में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा पंचायती राज व्यवस्था एवं ग्रामीण विकास विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता सेंटर ऑन इंटिग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट फाॅर एशिया एंड पैसिफिफ ढाका बंगलादेश व पंचायती राज प्रभाग राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान हैदराबाद के पूर्व निदेशक डॉ एसके सिंह ने ये बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि भारत में स्थानीय स्वशासन एशिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र के देशों में सर्वाधिक सक्रिय रहा है. मुख्य वक्ता डॉ सिंह ने स्थानीय स्वशासन के दर्शन और इतिहास पर विस्तार से चर्चा करते हुए भारत सहित 18 देशों के अनुभवों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम की अध्यक्षता व स्वागत प्राचार्य डॉ ओम प्रकाश राय ने की. विषय प्रवेश राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ आरके वर्मा ने कराया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ राय ने कहा कि हमारा देश गांवों का देशहै

और गांव के विकास के बिना भारत कभी विकसित नहीं हो सकता. आजादी के बाद से हमारी सरकारें ग्रामीण विकास के लिए भागीरथी प्रयास करती रही हैं. डॉ राय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चर्चा करते हुए कहा कि गांधी जी का भी स्वप्न था कि हम ग्राम स्वराज का लक्ष्य प्राप्त करें. उन्होंने पंचायती राज के शुरुआत एवं विभिन्न अनुशंसाओं व 73 वीं संविधान संशोधन की चर्चा की और कहा कि इसके कारण इन्हें अधिक मजबूत और प्रतिभागी स्वरूप प्रदान हुआ. डॉ राय ने कॉलेज के विकास के प्रति संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सभी वर्गों के छात्रों के लिए कॉलेज का द्वार खुला रहता है. उन्होंने विषय को विद्यार्थियों एवं समाज के लिए उपयोगी बताया. व्याख्यान में प्रश्नोत्तरी सत्र में अनेक शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मुख्य वक्ता डॉ सिंह ने पूछे गये प्रश्नों के उत्तर से संतुष्ट करने की कोशिश की. विभाग के डॉ पवन कुमार यादव, डॉ अर्चना कुमारी के अलावा अमित, सीमा, निकिता, वंदना, शुभ्रा, प्राची आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे. अंत में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ खालिद हुसैन सिद्दीकी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें