18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेप्सी के मार्केटिंग ऑफिसर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग

हाजीपुर : नगर की समता कॉलोनी निवासी किसलय कुमार की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज मुहल्लावासियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की गुहार लगायी है. मालूम हो कि बीते पांच मई को शहर के बागमली में पेप्सी के मार्केटिंग ऑफिसर 30 वर्षीय किसलय की अपराधियों […]

हाजीपुर : नगर की समता कॉलोनी निवासी किसलय कुमार की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता से नाराज मुहल्लावासियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की गुहार लगायी है. मालूम हो कि बीते पांच मई को शहर के बागमली में पेप्सी के मार्केटिंग ऑफिसर 30 वर्षीय किसलय की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. वह समता कॉलोनी निवासी गिरिजा शंकर सिंह का इकलौता पुत्र था.

पुलिस हत्यारों को पकड़ने में अभी तक नाकाम रही है. पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए मुहल्ले के लोगों और नगर के प्रबुद्ध जनों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करवाने, उन्हें सजा दिलाने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने और मृतक के विधवा पत्नी को उसकी योग्यता के अनुरूप सरकारी नौकरी देने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि गया के व्यवसायी पुत्र आदित्य और सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता दिखायी गयी, लेकिन हाजीपुर के इस होनहार युवक की हत्या की अनदेखी की जा रही है.

ज्ञापन देने वालों में डॉ ब्रज कुमार पांडेय, सुरेश प्रसाद सिंह, मुन्ना शाही, सुमित कुमार, उषा देवी, पप्पु सिंह, अमृता सिंह, खुशबू सिंह, अमृता सिंह, आकांक्षा सिंह, श्वेता सिंह, पूजा सिंह, आरएन सिंह, राणा उपेंद्र सिंह, जयंती सिंह, शेखर, मुन्नी देसाई आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें