11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज शेड का निर्माण शुरू

खबर छपने के बाद सदर अस्पताल में लगायी गयीं शीतल पेयजल की मशीनें प्रभात खबर मरीजों और उनके परिजनों की पीड़ा को पिछले दिनों प्रमुखता से सामने लाया था. ‘सदर अस्पताल में न शेड है, न पानी’ शीर्षक से बीते 23 अप्रैल को छपी खबर का असर हुआ है कि मरीजों की प्यास बुझाने का […]

खबर छपने के बाद सदर अस्पताल में लगायी गयीं शीतल पेयजल की मशीनें
प्रभात खबर मरीजों और उनके परिजनों की पीड़ा को पिछले दिनों प्रमुखता से सामने लाया था. ‘सदर अस्पताल में न शेड है, न पानी’ शीर्षक से बीते 23 अप्रैल को छपी खबर का असर हुआ है कि मरीजों की प्यास बुझाने का इंतजाम तो हुआ ही, जिलाधिकारी रचना पाटिल के निर्देश पर मरीज शेड निर्माण का काम भी शुरू हो गया है.
हाजीपुर : सदर अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले मरीजों की एक परेशानी दूर हुई और दूसरी दूर होनेवाली है. अस्पताल में इलाज से संबंधित समस्याएं तो अपनी जगह हैं, लेकिन यहां आनेवाले मरीज दवा और पानी के लिए इस प्रचंड गरमी में बेहाल होते रहे हैं. पेयजल के अभाव में प्यास से बिलबिलाना और शेड के अभाव में दवा लेने के लिए चिलचिलाती धूप में छटपटाना. यह दो परेशानियां मरीजों को बेदम करती रही हैं. प्रभात खबर ने मरीजों और उनके परिजनों की इस पीड़ा को पिछले दिनों प्रमुखता से प्रकाशित किया था. सदर अस्पताल में न शेड है, न पानी शीर्षक से बीते 23 अप्रैल को छपी खबर का असर हुआ कि मरीजों की प्यास बुझाने का इंतजाम तो हुआ ही, जिलाधिकारी रचना पाटिल के निर्देश पर शेड निर्माण का काम भी शुरू हो गया है.
जगह-जगह लगायी गयी वाटर कूलर मशीन : सदर अस्पताल में मरीजों और उनके साथ आनेवाले परिजनों के लिए विभिन्न स्थानों पर वाटर कूलर मशीन लगायी गयी है. इस सुविधा के बहाल होने से मरीजों को काफी राहत मिलने लगी है. अस्पताल के दवा वितरण केंद्र, इमरजेंसी वार्ड, सर्जिकल वार्ड और जेनरल वार्ड के मुख्य द्वार, ओपीडी भवन, मातृ शिशु इकाई और एसएनसीयू में वाटर कूलर लगा दिये गये है. नशा मुक्ति केंद्र में भी यह मशीन लगी हुई है, जो केंद्र खुलने के समय ही लगायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें