21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी-पानी से कई घर व पेड़ गिरे

वैशाली/चेहराकलां : प्रखंड क्षेत्र में गत देर रात आयी तेज आंधी-पानी से जहां बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है, वहीं कई जान-माल की भी क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार, जतकौली पंचायत में पीपल का पेड़ गिर जाने से शिवजी पासवान की भैंस मर गयी, तो सड़क किनारे पेड़ गिरने से राधा महतो […]

वैशाली/चेहराकलां : प्रखंड क्षेत्र में गत देर रात आयी तेज आंधी-पानी से जहां बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है, वहीं कई जान-माल की भी क्षति हुई है. जानकारी के अनुसार, जतकौली पंचायत में पीपल का पेड़ गिर जाने से शिवजी पासवान की भैंस मर गयी, तो सड़क किनारे पेड़ गिरने से राधा महतो बुरी तरह घायल हो गया. वहीं, चकमजाहिद मझौली गांव में खपरैल घर गिर जाने से मो. शमीम एवं मो. ओवैसी गंभीर रूप से घायल हो गये,

जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. भगवानपुर पंचायत में पेड़ गिरने से बिजली का ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही तेज आंधी-पानी के कारण दर्जनों बिजली के खंभे व तार गिरने से विद्युत व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. वहीं, रोहना एवं वैशाली पंचायत में भी कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त है तो कई एकड़ में लगे केले की फसल बरबाद हो गयी. वैशाली हाइस्कूल चौक पर स्थिति कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हैं. वैशाली गांव के गोचरा पासवान टोले में दर्जनों दलित परिवार के घर गिर जाने की सूचना है.

चेहराकलां संवाददाता के अनुसार गत देर रात हुई बारिश से लोगों को आग बरसाती गरमी से फिलहाल राहत मिली है. वहीं, सड़कों पर उड़ने वाले धूलकणों से भी राहगीरों को छुटकारा मिला है. बताते चलें कि झुलसा देने वाली गरमी से मौसम का ताप चरम पर था. लोग तपती गरमी से त्रस्त थे. दिन के 10 बजे से शाम ढलने तक प्रखंडवासियों का घरों से निकलना दुष्कर था. यहां तक कि घरों में कैद लोग भी भीषण गरमी से परेशान थे. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के सैकड़ों लोग लू की चपेट में आ गये थे. इनमें अधिकतर कामकाजी लोग शामिल थे.
अब उक्त बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को भीषण गरमी से राहत दिलायी है, वहीं दूसरी तरफ वायुमंडल में मौजूद धूलकणों से होनेवाली परेशानियों से भी छूटकारा दिलायी है. उधर खेतों में थोड़ी नमी बनने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. मालूम हो कि खेतों में नहीं खत्म हो चुकी थी. इससे किसान चिंतित थे. थोड़ी बारिश में भी क्षेत्र में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. लेकिन खेतों से गायब नमी की वजह से बारिश का सारा पानी प्यासी धरती ने अवशोषित कर लिया. परिणामस्वरूप, कहीं जलजमाव देखने को नहीं मिल रहा है.
जतकौली में पेड़ गिरने से शिवजी पासवान की भैंस मरी
चकमजाहिद मझौली में खपड़ैल घर गिरने से दो लोग घायल
विद्युत व्यवस्था बुरी तरह चरमरायी
खेतों में थोड़ी नमी बनने से किसानों के चेहरे खिले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें