14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जल्द शुरू होगी रॉल ऑन रॉल ऑफ की सुविधा

बिहार में गंगा नदी पर बने पुलों पर दबाव कम करने की कवायद इस सेवा को प्रारंभ करने वाला कोंकण के बाद इसीआर दूसरी रेल व्यवसायियों के साथ आम लोगों को भी होगा लाभ हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा बिहार में गंगा नदी के उत्तरी और दक्षिणी भाग के बीच ट्रेनों द्वारा ट्रकों की […]

बिहार में गंगा नदी पर बने पुलों पर दबाव कम करने की कवायद

इस सेवा को प्रारंभ करने वाला कोंकण के बाद इसीआर दूसरी रेल
व्यवसायियों के साथ आम लोगों को भी होगा लाभ
हाजीपुर : पूर्व मध्य रेल द्वारा बिहार में गंगा नदी के उत्तरी और दक्षिणी भाग के बीच ट्रेनों द्वारा ट्रकों की ढुलाई प्रारंभ करने की योजना है. अभी इस सेवा को गंगा के दक्षिणी भाग के बिहटा फ्रेट टर्मिनल और गंगा के उत्तरी भाग के तुर्की/नारायणपुर अनंत फ्रेट टर्मिनल के बीच ट्रक से लदी ट्रेनों को दीघा पुल के रास्ते दानापुर-दीघा-हाजीपुर होते हुए प्रारंभ किया जायेगा. इससे बिहार के व्यवसायियों को काफी लाभ होगा तथा गांधी सेतु पर ट्रकों का दबाव भी कम होगा. भविष्य में पूर्व मध्य रेल द्वारा इस सेवा को अन्य रूटों पर भी प्रारंभ किया जा सकता है.
इस सेवा को रॉल ऑन-रॉल ऑफ नाम दिया गया है. यह सेवा भारतीय रेलवे में सबसे पहले कोंकण रेलवे द्वारा 1999 में प्रारंभ की गयी थी और पिछले 16 वर्षों से निरंतर रेलवे इस सेवा को सफलतापूर्वक चला रही है. यह सेवा कोंकण क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हुई है तथा पिछले 16 वर्षों में लगभग 3.5 लाख ट्रकों की ढुलाई की गयी है.
सबसे पहले बिहटा और तुर्की/नारायणपुर अनंत के बीच शुरू होगी सेवा
रॉल ऑन-रॉल ऑफ सेवा के तहत बिहटा में ट्रकों को ट्रेनों पर लोड किया जायेगा तथा मुजफ्फरपुर के पास तुर्की/नारायणपुर अनंत में ट्रेनों से उतरा जायेगा. इसके बाद पूर्व मध्य रेल के अन्य स्टेशनों पर इसे शुरू किया जायेगा. इस सेवा के प्रारंभ होने से व्यवसायियों के साथ ही आम लोगों को भी काफी लाभ होगा.
खाली ट्रक का किराया केवल 2650 रुपये
इसके लिए बिहटा और तुर्की के बीच 15 टन लोडेड ट्रक के लिए किराया 4000 रुपये होगा जबकि खाली ट्रक के लिए 2650 रुपये किराया तय किया गया है. 15 टन से ज्यादा भार होने पर प्रति टन 200 रुपये अतिरिक्त चार्ज लिये जायेंगे. इसी तरह बिहटा और नारायणपुर अनंत के बीच 15 टन लोडेड ट्रक के लिए किराया 5000 रुपये होगा, जबकि खाली ट्रक के लिए 3000 रुपये किराया तय किया गया है. 15 टन से ज्यादा भार होने पर प्रति टन 250 रुपये अतिरिक्त चार्ज लिया जायेगा.
रेलवे ट्रकों के रॉल ऑन-रॉल ऑफ के लिए बिहटा, तुर्की एवं नारायणपुर अनंत फ्रेट टर्मिनलों पर लूप लाइन के अंत में रैंप की सुविधा प्रदान करेगी. प्रथम चरण में यह सेवा बिहटा और तुर्की के बीच प्रारंभ की जा रही है. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें