18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

वैशाली महोत्सव में लगाये गये थे कई स्टॉल वैशाली : वैशाली महोत्सव के अवसर पर विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. भारतीय स्टेट बैंक के प्रदर्शनी स्टाॅल पर प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना, कार ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण एवं पेंशन ऋण […]

वैशाली महोत्सव में लगाये गये थे कई स्टॉल

वैशाली : वैशाली महोत्सव के अवसर पर विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. भारतीय स्टेट बैंक के प्रदर्शनी स्टाॅल पर प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना, कार ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण एवं पेंशन ऋण के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गयी.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के संबंध में जानकारी दी गयी तथा लोगों को जागरूक किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, वैशाली के द्वारा शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीमा सरोज ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम मस्तिष्क ज्वर समेत कई बीमारियों से बचाव से जानकारी दी. वहीं, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के स्टॉल पर स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छता योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी गयी.
डाक विभाग द्वारा विभाग द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी, जिसमें डाक जीवन बीमा सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई तरह की योजनाएं शामिल थीं. जांबाज एजुकेशन, वेलफेयर फाउंडेशन के स्टॉल पर संस्था द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इंडस एकेडमी गुरुकुल, वैशाली द्वारा भी महोत्सव में स्टॉल पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवक-युवतियों के लिए चलायी जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी है.
विदेशी सैलानियों ने भी उठाया महोत्सव के कार्यक्रमों का लुत्फ : वैशाली. वैशाली महोत्सव के अंतिम दिन मुख्य मंच पर महिला महोत्सव के तहत कार्यक्रम में विदेशी सैलानियों ने भी महोत्सव का जम कर लुत्फ उठाया. चीन से वैशाली भ्रमण पर आये विदेशी सैलानी महोत्सव स्थल पहुंचे और मुख्य मंच पर चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज सहित कई तरह के कार्यक्रमों को देख कर काफी प्रसन्न हुए. हालांकि इन विदेशी सैलानियों को न अंगरेजी भाषा की जानकारी थी और ना ही हिंदी भाषा की. लोगों द्वारा पूछे गये सवालों को वो कुछ समझ नहीं पा रहे हैं. फिर भी पंडाल में लोगों के साथ फोटोग्राफी कर यहां की यादों को अपने साथ अपने देश ले गये.
महोत्सव स्थल पर उड़ती धूल से लोगों को हुई परेशानी : लालगंज. वैशाली महोत्सव पर लू के थपेड़ों का साफ-साफ असर दिखा. जहां महोत्सव स्थल शाम के चार बजे के पहले पूरा का पूरा खाली रहा. दोपहर में लू का असर ऐसा था कि अपने शिक्षकों व अभिभावकों के साथ आये स्कूली छात्र-छात्राओं व बच्चों ने मेले के मुख्य पंडाल या स्वच्छता मिशन के पंडाल में शरण ली. संपूर्ण मेला क्षेत्र में धूल उड़ती रही तथा चिलचिलाती धूप में पुलिस के जवान भी सिर छिपाने के लिए ठिकाने ढूंढ़ते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें