गांधी आश्रम स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में रामनवमी महोत्सव का आयोजन
Advertisement
जीवंत किये गये रामायण के पात्र
गांधी आश्रम स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में रामनवमी महोत्सव का आयोजन हाजीपुर : नगर के गांधी आश्रम स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में रामनवमी महोत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के छोटे बच्चों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के सचिव अविनाश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम […]
हाजीपुर : नगर के गांधी आश्रम स्थित आरएस पब्लिक स्कूल में रामनवमी महोत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के छोटे बच्चों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के सचिव अविनाश कुमार ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके आदर्श का अनुकरण करने की सलाह बच्चों को दी.
मौके पर रामायण काल की कई मनोरम झांकियां प्रस्तुत की गयीं. झांकी में दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति यज्ञ, सीता स्वयंवर, सीता हरण, रावण जटायु युद्ध, केवट द्वारा राम को नदी पार कराना, युद्ध भूमि में कैकेयी द्वारा दशरथ की मदद आदि झांकियों को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. झांकी में रेविका, ऋचा, काजल किरण, साक्षी श्री, साेनू, अभिषेक, संस्कृति, शिवांगी, कुमार शीतलेश सौरव, रंजीत, मेधा चंद्रा, देवराज, रानी, वर्षा, माही,
जाह्नवी भूषण, रौनक नंदा, सोनी, मनीषा, मनीष गौरव, सोनल, झलक, अंकित, अंशु, मीसा, चांद, रौशन आदि ने झांकियों में विभिन्न पात्रों को जीवंत बनाया. विद्यालय की निदेशिका अनिता शर्मा द्वारा बच्चों को मेडल एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शत्रुध्न प्रसाद यादव ने किया.
रामलीला में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ : जंदाहा. प्रखंड क्षेत्र की नाड़ी खुर्द पंचायत के विष्णुपुर भूख्खा डेरा चौक पर विगत एक सप्ताह से जारी शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ने लगा है. वृंदावन एवं अयोध्या से आये आचार्यो के वैद्धिक मंत्रोच्चार से जहां इलाके का वातावरण भक्तिमय बन गया है, वहीं प्रतिदिन रात्रि में अयोध्या से आयी रामलीला मंडली के द्वारा प्रस्तुत किये जा रही रामलीला के मंचन से दर्शक भाव-विभोर हो रहे हैं. इस यज्ञ में नित्यानंद दास जी महाराज कथावाचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं. महायज्ञ के शांतिपूर्ण सफल संचालन में मुखिया छोटेलाल राय, पंकज झा, अरुण सिंह, कृष्णचंद्र झा, मनोज राय, अंजन पटेल, विकास चौहान, दिनेश ठाकुर, शंकर सिंह, अमरनाथ ठाकुर आदि यज्ञ समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा सक्रिय योगदान दिया जा रहा है.
भक्ति से मिलती है शक्ति : सुबोध : बेनीपट्टी पीरापुर. भक्ति से शक्ति मिलती है. संगीत भक्ति का एक सबल मार्ग है. इसकी बदौलत भी लोगों के मन में भक्ति भावना विकसित होती है. भक्ति संगीत के साथ प्रवाहित होती है और लोग आनंद के साथ भगवान की भक्ति में लीन हो जाते हैं. ये बातें रविवार की रात क्षेत्र के मजीराबाद गांव में आयोजित संगीत संध्या कार्यक्रम का उद्घाटन करते विधान पार्षद सुबोध कुमार राय ने कहीं. बताते चले कि उक्त गांव में रामायण पाठ का आयोजन किया गया था. इसके समापन पर ही उक्त कार्यक्रम आयोजित था. उद्घाटन करते पार्षद श्री राय ने कहा कि संगीत के माध्यम से भक्तिन मीरा ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति की थी. आज भी मीरा का भक्ति भजन प्रसिद्ध है.
पार्षद श्री राय ने उक्त गांव में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ग्रामवासियों का धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में भजन संगीत प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने भक्ति गीतों का ऐसा समां बांधा कि लोग उसमें डूबते इतराते रहे. मौके पर निवर्तमान मुखिया विकास कुमार, निवर्तमान सरपंच भगवान सिंह, उपेंद्र सिंह,सत्यनारायण सिंह, नवल सिंह सहित अन्य श्रद्धालु भक्त ग्रामीण मौजूद थे.
सूखे व अकाल से निवारण के लिए यज्ञ : हाजीपुर. शहर के युसूफपुर में जदयू नेता देव कुमार चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा की. इस दौरान राजकिशोर चौरसिया और अनिल चौरसिया के साथ मोहल्ले के श्रद्धालुओं ने रामनाम जाप में शिरकत की. वहीं चकभटंडी में रामनवमी के उपलक्ष्य में अकाल एवं सूखे की समस्या के निवारण के निमित आयोजित तीन दिवसीय अष्टयाम यज्ञ का समापन हुआ. सदर प्रखंड के चकभठंडी सलेमपुर स्थित मां भगवती स्थान पर आयोजित यज्ञ का कार्यक्रम उमेश पासवान के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मानवाधिकार संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमण वर्मा, प्रधान सचिव डॉ रंजन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement