Advertisement
अगलगी में कई एकड़ों में लगी गेहूं की फसल जली
देसरी/सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव के वार्ड छह की दलित बस्ती में दोपहर में खाना बनाने के दौरान लगी आग ने 29 घरों को चपेट में ले लिया. इस कारण घर सहित सभी सामान जल कर खाक हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डांगर साह के घर से आग की लपटों […]
देसरी/सहदेई बुजुर्ग : प्रखंड क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम गांव के वार्ड छह की दलित बस्ती में दोपहर में खाना बनाने के दौरान लगी आग ने 29 घरों को चपेट में ले लिया. इस कारण घर सहित सभी सामान जल कर खाक हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डांगर साह के घर से आग की लपटों ने पकड़ना शुरू किया.
सामने पूरब दलित बस्ती को तेज हवा के झोंकों ने आग को भड़का दिया, जो आगे बढ़ती ही चली गयी. स्थानीय लोगों ने दमकल वालों को फोन किया और आग को बुझाना शुरू कर दिया. चापाकल, पंपसेट के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटो में आग पर काबू पाया गया. जब आग बुझ गयी, तब दमकल भी पहुंच गयी. आग बुझाने में स्थानीय दशरथ पासवान आंशिक रूप से घायल हो गये. इस अग्निकांड में हरेंद्र पासवान, रामप्रवेश पासवान, लखींद्र पासवान, मिश्री पासवान, महेश पासवान, लक्ष्मी पासवान सहित 29 लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़ा, सहित दैनिक उपयोग के सारा सामान जल कर राख हो गया.
अग्निपीड़ित परिवार पूरी तरह घर जल जाने से खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को विवश हैं. स्थानीय लोगों ने अग्निपीड़ितों को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं दिलाने की गुहार लगायी है.
सहदेई बुजुर्ग संवाददाता के अनुसार : पोहियार पंचायत के रामपुर चौड़ में भीषण आग लगने से लगभग 150 एकड़ गेहूं तथा खरह जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज कुमार को सूचना दी, जिसके बाद अनुमंडल से दो दमकल आयी और दो घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
घटनास्थल पर यह भी देखा गया कि दर्जनों की संख्या में खरगोश आग की लपटों की धाह से भाग रहे थे. जानकारी मिली है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. पिछले वर्ष भी बिजली की शॉर्ट सर्किट से दो बैल तथा एक किसान की मौत हो गयी थी. घटनास्थल पर स्थानीय किसानों तथा ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी गयी.
स्थानीय ग्रामीणों में विद्युत पोल-तार के जर्जर स्थिति के कारण लगी आग से काफी आक्रोश देखा गया था. किसानों ने जिला पदाधिकारी वैशाली से उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगाते हुए कहा है कि एक तो हम किसान सुखाड़ की मार झेल रहे हैं और दूसरी ओर अगलगी ने हमारी फसलों को खाक कर दिया. अगर सरकार हमें समय से मुआवजा नहीं देती है, तो आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा.
आग लगने से महादलितों के पांच घर जले : पातेपुर. तिसीऔता थाने के डीह गांव में अगलगी की घटना में पांच महादलित परिवारों के घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों की संपत्ति जलने की सूचना है.
अगलगी को देख अगल-बगल के ग्रामीण दौड़ते, जब तक आग पर काबू पाते घर सहित फर्नीचर, कपड़ा अनाज तथा अन्य सामग्री जल कर नष्ट हो गया. स्थानीय मनोज कुमार चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ितों का हाल जाना तथा थाना-अंचलाधिकारी पंकज कुमार को सूचना थी. घटनास्थल पर राजेश रंजन, विजय चौधरी, शहाबुद्धीन, अशोक कमार गुप्त आदि ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. पीड़ित महादलित परिवार में शिवचंद्र राम, अरविंद राम, मनोज राम, धर्मेंद्र राम, संजय राम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement