हाजीपुर : राजपूत नगर स्थित बचपन प्ले स्कूल में द्वितीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विद्वान विभूति प्रो डॉ नवल किशोर श्रीवास्तव, प्रो सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रो गजेंद्र नारायण सिंह, प्रो सुधांसु प्रसाद चौरसिया, प्रो हीरालाल पंडित ने दीप प्रज्वलित कर किया.
वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर विद्यालय के 100 बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना पर भाव नृत्य के साथ की गयी. मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति सान्वी, नीधि, अनुराग, लीविया, सार्थक, अर्चित, अर्पिता ने की. देश रंगीला-रंगीला गीत पर नीधि, केशव, प्रणव, माही, सारिका, अर्चित, वंसल, सहस, अंशुमान, तनय, अर्पित द्वारा नृत्य की प्रस्तुति बड़े ही ताल-मेल के साथ किया गया.