महनार : अपने कारोबार के अंतिम दिन शराब दुकानदारों ने दरियादिली दिखायी और लोगों को ऑफर देकर लुभाने का प्रयास किया. उनके ऑफर का असर भी दिखा और गुरुवार को दिन भर शराब की दुकानों पर भीड़ लगी रही. शुक्रवार एक अप्रैल से लागू हो रही शराबबंदी को लेकर स्थानीय पुलिस गुरुवार को दिन भर लगातार छापेमारी कर देशी शराब बेचनेवालों के विरुद्ध अभियान चलाती रही. वहीं, सरकारी शराब की दुकानों पर दुकानदारों ने महासेल का बैनर लगा कर औने-पौने दामों पर शराब को बेचा.
कहीं-कहीं तो दुकानदारों ने एक के साथ एक फ्री का ऑफर देकर शराब समाप्त करने के अभियान में जुटे रहे. क्षेत्र के महनार स्टेशन, महनार बाजार आदि जगहों पर स्थित शराब की दुकानों पर दिन भर ग्राहकों की भीड़ बनी रही. लोग सब्जी, मछली मंडी की तरह दुकानों पर जमे रहें.
थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद के नेतृत्व में एसआइ रंधीर भट्ट आदि ने अभियान चला कर फतेहपुर, लावापुर, मिश्री चौक आदि जगहों पर देशी शराब के दुकानों को ध्वस्त किया. शराब दुकानों को ध्वस्त करने के साथ ही पुलिस की पैनी नजर ताड़ी की दुकानों पर रही ताकि वहां शराब नहीं बेची जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुज्ञप्ति प्राप्त दुकानदारों को रात्रि आठ बजे तक दुकान बंद करने की चेतावनी दी गयी है. इसके बाद दुकानों को सील कर दिया जायेगा.