हाजीपुर : बिदुपुर बाजार स्थित आचार्य गादी में आचार्य महंत राम दयाल साहेब की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमें उज्जैन महाकुंभ मेले की तैयारियों की समीक्षा की गयी.
मध्य प्रदेश प्रांत के उज्जैन महाकुंभ मेला 2016 में विश्व वंदनीय संत सम्राट सदगुरु कबीर साहब के समकालीन प्रथम शिष्य सदगुरु जागू साहब शिविर में ज्ञान क्षेत्र एवं अन्न क्षेत्र का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में शिविर को अच्छी तरह धूमधाम से चलाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में मुख्य रुप से आचार्य योगेंद्र दास ने बताया कि सत्संग एवं अन्न क्षेत्र शिविर चलाने के लिए उत्तर प्रदेश के सदगुरु जागू सेवा संस्थान आश्रम, दसौली कुर्सी रोड, लखनऊ के महंत योगेंद्र दास जी तथा कनीय महंत ज्ञानेंद्र दास जी एवं महंत गुरु दयाल साहेब के द्वारा शिविर के लिए जमीन उपलब्ध कराते हुए अतिथि निवास तथा मंच की तैयारी का आयोजन किया गया है. बैठक में मुख्य रूप से महंत योगेंद्र दास बसहा, लखनऊ, संत गोपाल दास बिदुपुर, बिंदा दास जी बुलन सराय, डॉ सह शिक्षक मिठू दास सैदाबाद,
चंद्रभूषण दास, अहियापुर, मुजफ्फरपुर, विजय दास, गंभरिया, जमुई, बिदुपुर मठ के रंजन दास, यूपी के साध्वी रुपम, डॉ विमल बाबूल, नालवादक सह मंच संचालक राम ईश्वर चौधरी, उमानाथ चौधरी, राजेंद्र राय, रामपृत राय, लालदेव भक्त प्राणपुर, शिव शंकर सिंह, शोभित राय, महंथ राम सेवक दास जी, साध्वी तारा देवी, वसंती देवी, लीला देवी बिदुपुर की उपस्थिति में चर्चा की गयी. एक मई को श्वेत ध्वजात्तोलन के पश्चात शिविर का भव्य उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर आचार्य श्रीश्री 1008 श्री रामदयाल साहेब द्वारा होगा.