29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिवसीय वसंतोत्सव आज से

हाजीपुर : वैशाली कला मंच का तीन दिवसीय आयोजन वसंतोत्सव 2016 का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित कला मंच पर 18 से 20 मार्च तक आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संगीत संध्या से होगी. कार्यक्रम की जानकारी आयोजन समिति के संयोजक क्षितिज प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि 18 मार्च को आयोजित […]

हाजीपुर : वैशाली कला मंच का तीन दिवसीय आयोजन वसंतोत्सव 2016 का शुभारंभ शुक्रवार को होगा. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित कला मंच पर 18 से 20 मार्च तक आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संगीत संध्या से होगी. कार्यक्रम की जानकारी आयोजन समिति के संयोजक क्षितिज प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि 18 मार्च को आयोजित संगीत संध्या में देश-प्रदेश स्तर पर चर्चित कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत, गायन एवं वादन की प्रस्तुति होगी.

कार्यक्रम का उद्घाटन शाम छह बजे होगा. आयोजन में दूसरे दिन शनिवार को हास्य कवि सम्मेलन और उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम और होली गायन होगा. हास्य कवि सम्मेलन के अवसर पर युवा शायर रवि कुमार की पुस्तक शायरी दर्द-ए-आशनां का विमोचन किया जायेगा. कार्यक्रम के आखिरी दिन आयोजित नाट्य संध्या में वैशाली कला मंच की ओर से परती परिकथा नाटक का मंचन किया जायेगा. अमर कथाकार फणिश्वरनाथ रेणु लिखित नाटक को युवा रंगकर्मी प्रकाश गौतम ने निर्देशित किया है. वसंतोत्सव का समापन होली मिलन समारोह के साथ होगा.

वैशाली कला मंच के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो चंद्रभूषण सिंह शशि एवं सचिव देवेंद्र गुप्त ने नगर एवं जिले के कलाकारों, संस्कृति कर्मियों एवं साहित्यकारों से कार्यक्रम में सहभागिता का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें