17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारियां पूरी. तीसरी बार हाजीपुर पहुंच रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लोगों को तोहफे की उम्मीद सुरक्षा की हुई चाक-चौबंद व्यवस्था अामलोगों में पीएम के आगमन को लेकर हर्ष सूबे के सभी केंद्रीय मंत्री रहेंगे उपस्थित राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी किये गये हैं आमंत्रित हाजीपुर : यह तीसरा मौका है, जब जिलावासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने का अवसर मिलेगा. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था […]

लोगों को तोहफे की उम्मीद

सुरक्षा की हुई चाक-चौबंद व्यवस्था
अामलोगों में पीएम के आगमन को लेकर हर्ष
सूबे के सभी केंद्रीय मंत्री रहेंगे उपस्थित
राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी किये गये हैं आमंत्रित
हाजीपुर : यह तीसरा मौका है, जब जिलावासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने और सुनने का अवसर मिलेगा. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दिन के 11 बजे गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के छौंकिया में लोगों को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर आम दिनों में उजाड़ और वीरान दिखनेवाला यह दियारा क्षेत्र एक दिन के लिए गुलजार हो गया है. प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने के लिए बच्चे से बूढ़े तक सभी बेकरार दिख रहे हैं.
छौंकिया और आसपास के गांवों में उत्सव जैसा माहौल है. गांव की महिलाएं और पुरुष इस बात से काफी खुश हैं कि उनके इलाके में पीएम मोदी आ रहे हैं. श्री मोदी इसके पूर्व दो बार हाजीपुर आ चुके हैं. एक बार प्रधानमंत्री बनने से पहले और दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद. प्रधानमंत्री के रूप में यह उनका दूसरा कार्यक्रम है. जाहिर है कि उनके कार्यक्रम को लेकर लोगों की जिज्ञासा भी बढ़ी हुई है. खास कर इसके लिए कि शायद प्रधानमंत्री इस अवसर पर वैशाली जिले और बिहार के लोगों को कुछ विशेष तोहफा दें. बातचीत के दौरान कई लोगों ने यह विश्वास प्रकट किया कि पीएम जरूर कुछ नये तोहफे का एलान करेंगे.
विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे मोदी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छौंकिया में आयोजित समारोह में 7,186 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पहलेजा से दीघा के बीच 2,921 करोड़ रुपये की लागत से बने रेल सह सड़क पुल के रेल भाग का उद्घाटन करने के साथ ही वे यहीं से 2,774 करोड़ रुपये की लागत से तैयार मुंगेर रेल सह सड़क पुल के रेल भाग का भी शुभारंभ करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री 1,491 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले अतिरिक्त रेल पुल का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के साथ-साथ बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आमंत्रित किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें