17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सराहनीय. राघोपुर पीएचसी में इसी माह शुरू होगा कंगारू मदर केयर सेंटर

स्वास्थ्य सेवा होगी दुरुस्त राघोपुर पीएचसी में जननियों के लिए कंगारू मदर केयर सेंटर बनाया जा रहा है. यह आठ बेडों का होगा. क्षेत्र के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के रेफरल अस्पताल में न्यू बॉर्न केयर यूनिट स्थापित की जा रही है. इसे मार्च के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा. […]

स्वास्थ्य सेवा होगी दुरुस्त

राघोपुर पीएचसी में जननियों के लिए कंगारू मदर केयर सेंटर बनाया जा रहा है. यह आठ बेडों का होगा. क्षेत्र के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के रेफरल अस्पताल में न्यू बॉर्न केयर यूनिट स्थापित की जा रही है. इसे मार्च के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा.
हाजीपुर : जिले में स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने की दिशा में कई कदम उठाये जा रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों का समुचित इलाज हो, इसके लिए आधारभूत संरचना के विकास के साथ आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर काम शुरू हो गया है. जिले के राघोपुर से इसकी शुरुआत की गयी है. राघोपुर के मोहनपुर रेफरल अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों को सदर अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलने लगेंगी. जिले के अन्य अस्पतालों में भी एक्सरे, जांच आदि की सुविधाएं बढ़ायी जानी है.
इस महीने शुरू होगा एनबीसीयू : चिकित्सा के मामले में अपनी बदहाली पर रो रहे राघोपुर क्षेत्र के लोगों को अब इलाज के लिए हाजीपुर और पटना की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. राघोपुर के मोहनपुर रेफरल अस्पताल में एक्सरे और जांच की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. अस्पताल में रोगियों के लिए बेड और महिलाओं के लिए प्रसव वार्ड के साथ ही यहां 24 घंटे इलाज की व्यवस्था की जा रही है. राघोपुर पीएचसी में जननियों के लिए कंगारू मदर केयर सेंटर बनाया जा रहा है. यह आठ बेडों का होगा. क्षेत्र के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यहां के रेफरल अस्पताल में न्यू बॉर्न केयर यूनिट स्थापित की जा रही है. इसे मार्च के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा. एनबीसीयू के बन जाने से नवजात शिशुओं के इलाज की समस्या दूर हो जायेगी. इससे शिशु मृत्यु दर में भी कमी आयेगी. समय से पूर्व जन्म लेनेवाले बच्चे या जन्म के बाद लो वेट या अन्य कारणों से मौत से जूझते नवजात शिशुओं को एनबीसीयू में नया जीवन मिल सकेगा.
ब्लड स्टोरेज यूनिट भी खोलने की तैयारी : राघोपुर में एनबीसीयू के अलावा ब्लड स्टोरेज यूनिट भी बनाई जा रही है. इससे ऑपरेशन की समस्या से निजात मिलेगी. ब्लड बैंक मौजूद रहने के कारण सीजेरियन केस का भी आसानी से उपचार हो सकेगा. विशेष कर वैसी प्रसूताएं, जिन्हें सीजेरियन प्रसव होना हो और इसके लिए खून की जरूरत हो, तो यह सुविधा उनके लिए उपलब्ध होगी.
शत-प्रतिशत होगा टीकाकरण, तैयारी शुरू : स्वास्थ्य विभाग ने राघोपुर के सभी गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनायी है. क्षेत्र में पिछले दिनों आये खसरा के प्रकोप ने विभाग को इस मामले में सजग किया और टीकाकरण के सौ फीसदी लक्ष्य को प्राप्त करने का उच्चस्तरीय निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र श्रीवास्तव के निर्देश पर कार्य योजना बनायी गयी है.
टीकाकरण को लेकर पांच मार्च से एक सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसमें आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के बाद पूरे क्षेत्र का सर्वे कर ड्यू लिस्ट बनाने और उसके आधार पर शत-प्रतिशत टीकाकरण को पूरा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें