Advertisement
उत्पाद शुल्क के खिलाफ स्वर्णकारों का प्रदर्शन
हाजीपुर : केंद्र सरकार द्वारा सोने-चांदी पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के फैसले का विरोध करते हुए जिले के स्वर्ण व्यवसाइयों ने मंगलवार को सातवें दिन भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की जिला इकाई के बैनर तले नगर में विरोध प्रदर्शन किया गया. जिले भर से जुटे सोने-चांदी के दुकानदारों ने […]
हाजीपुर : केंद्र सरकार द्वारा सोने-चांदी पर एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने के फैसले का विरोध करते हुए जिले के स्वर्ण व्यवसाइयों ने मंगलवार को सातवें दिन भी अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ की जिला इकाई के बैनर तले नगर में विरोध प्रदर्शन किया गया. जिले भर से जुटे सोने-चांदी के दुकानदारों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए आम्रपाली नगर भवन में सभा की. सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कृष्ण भगवान सोनी ने की.
संचालन राजू साह ने किया. स्वर्ण व्यवसायियों ने नरेंद्र मोदी सरकार पर काले कानून के जरिये कामगारों और छोटे व्यापारियों के हितों पर कुठाराघात का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि आज केंद्र की उसी एनडीए सरकार ने एक्साइज ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया, जिसने वर्ष 2012-13 में यूपीए शासनकाल में इसका विरोध किया था. सभा में स्वर्ण व्यवसायियों ने संकल्प लिया कि इस फैसले को वापस लिये जाने तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे.
मौके पर जगदीश प्रसाद, रवींद्र साह, शंभु प्रसाद, पप्पु सोनी, वीरेंद्र प्रसाद साह, श्याम सुंदर साह, श्याम नाथ साह आदि ने विचार प्रकट किये. जुलूस की अगुआई सरोज कुमार, कुंदन राज आदि ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement