मारपीट के बाद आगजनी समझौते के बाद तनाव दूर
Advertisement
बैठक में तनाव को समाप्त कर पुन: शांति बहाल करने पर बल
मारपीट के बाद आगजनी समझौते के बाद तनाव दूर वैशाली : थाने के चकमोबारक गांव में गत रात जमीन विवाद को लेकर हुई आगजनी की घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने को लेकर थाने पर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्षों के साथ समाज के प्रबुध लोग भी शामिल हुए. […]
वैशाली : थाने के चकमोबारक गांव में गत रात जमीन विवाद को लेकर हुई आगजनी की घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने को लेकर थाने पर शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें दोनों पक्षों के साथ समाज के प्रबुध लोग भी शामिल हुए.
बैठक में तनाव को समाप्त कर पुन: शांति बहाल कैसे हो, इस पर विचार किया गया. बैठक में पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि समाज में एक बड़ी शक्ति निहित होती है, जरूरत है उस शक्ति को दिखाने की.
समाज चाहे, तो बड़ी से बड़ी समस्या दूर हो सकती है. बैठक में प्रथम पक्ष के मनोज पासवान व विनोद पासवान तथा द्वितीय पक्ष के कमर जावेद, डॉ अनावारूल मोइद उर्फ डॉ नक्की के बीच समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समझौता कराया. दोनों पक्ष ने भविष्य में किसी प्रकार का विवाद नहीं करने का आश्वासन दिया.
साथ ही दोनों पक्षों ने घटनास्थल से पुलिस बल हटा लेने पर सहमति जतायी. शांति समिति की बैठक में बीडीओ उदय कुमार, सीओ विवेक मिश्रा, लालगंज सीओ मुन्ना प्रसाद, लालगंज पुलिस अंचल निरीक्षक एसी ज्ञानी, लालगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश, वैशाली थानाध्यक्ष विकास कुमार, ग्रामीण पूर्व मुखिया अजय सिंह, सरपंच चुन्नु पासवान, मो आजाद, नंद किशोर राय, त्रिवेणी सिंह, सत्येंद्र राय, रमेश सिंह, भूषण सिंह, विनोद सिंह, कामेश्वर सिंह आदि ने भाग लिया.
अग्निपीड़ित परिवार को समाज द्वारा घर बनवाने में मदद किया जायेगा. वहीं, लालगंज सीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता भी प्रदान कर दी गयी है. मालूम हो कि गत रात जमीन विवाद को लेकर आगजनी की घटना घटी थी, जिसमें पीड़ित परिवार मनोज पासवान का आरोप था कि उनके पड़ोसी डॉ नक्की ने पूर्व विवाद को लेकर आगजनी की. इस बात को लेकर दोनों पक्ष में काफी तनाव था. इसके बाद रात में ही वैशाली एवं लालगंज थाने की पुलिस तथा लालगंज पुलिस अंचल निरीक्षक मौके पर पहुंच कर सूझ-बूझ का परिचय देते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement