हाजीपुर : जिले में बैडमिंटन के क्षेत्र में प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जिला बैडमिंटन संघ ने एक नियमित कोचिंग की शुरुआत की है. बसवान सिंह इंडोर स्टेडियम में प्रत्येक दिन दो घंटे बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. कोचिंग का उद्घाटन जद यू नेता सिद्धार्थ पटेल और राष्ट्रीय युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने
संयुक्त रूप से किया. श्री पटेल ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस आवश्यक है उन्हें उभारने और प्रशिक्षित करने की. इसकी शुरुआत वैशाली जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने की है. एसोसिएशन की इस योजना का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को छोटी उम्र से ही प्रशिक्षित किया जाये तब वे अपने जीवन में तरक्की करेंगे और जिले के नाम रोशन करेंगे. प्रशिक्षण के लिए एसोसिएशन ने राकेश कुमार और सूरज प्रकाश को प्रशिक्षक नियुक्त किया है. उक्त अवसर पर रमेश राय, जितेंद्र कुमार, मुकेश, ओंकार सिंह, आरके राजू आदि उपस्थित थे.