हाजीपुर : वैशाली जिला राज्य खाद्य निगम गोदाम में कार्यरत मजदूर इपीएफ एवं न्यूनतम मजदूरी नहीं दिये जाने के विरोध में बेमियादी हड़ताल पर चले गये. मजदूरों ने ठेकेदार पर मनमानी और ज्यादती करने का भी आरोप लगाया. मजदूरों ने कहा कि ठेकेदार इपीएफ के नाम पर 2013 से ही न्यूनतम मजदूरी से पैसा काट […]
हाजीपुर : वैशाली जिला राज्य खाद्य निगम गोदाम में कार्यरत मजदूर इपीएफ एवं न्यूनतम मजदूरी नहीं दिये जाने के विरोध में बेमियादी हड़ताल पर चले गये. मजदूरों ने ठेकेदार पर मनमानी और ज्यादती करने का भी आरोप लगाया. मजदूरों ने कहा कि ठेकेदार इपीएफ के नाम पर 2013 से ही न्यूनतम मजदूरी से पैसा काट रहा है.
ठेकेदार बार-बार आश्वासन देता है लेकिन पैसे का भुगतान नहीं करता है. समस्या को लेकर कई बार जिला प्रबंधक के साथ बैठक हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
मजदूर और ठेकेदार के बीच वार्ता भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. मजदूरों ने बताया कि जिला प्रबंधक के आश्वासन पर 20 दिसंबर तक इपीएफ कटवाना था, लेकिन 14 फरवरी, 2016 तक इपीएफ नहीं काटा गया. मजदूरों ने बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक एवं श्रमिक संघ फूड एडं एलाइड वर्कस यूनियन के साथ हुई वार्ता की अवहेलना करने का आरोप ठेकेदार पर लगाया है.
मजदूर जिले के तीनों अनुमंडलों के अनुमंडलाधिकारी को लिखित सूचना देते हुए हड़ताल पर चले गये. हड़ताल में विश्वनाथ दास, सुबोध पासवान, दिनेश राम, नरेश कुमार, रमेश मांझी, बटेश्वर महतो, नागेश्वर पासवान, बिरजू राय, मुंशी राय, पंकज पासवान, सतीश कुमार, दशरथ दास, रामनाथ दास, विनोद दास, मोहन दास आदि शामिल हुए. मजदूरों ने ठेकेदार के विरुद्ध नारेबाजी की और न्यूनतम मजदूरी दिये जाने की मांग की.