हाजीपुर : स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुशासन की बात करने वाले लोगों के राज में न अधिकारी सुरक्षित हैं न आम आदमी. जिला निगरानी एवं अनुश्रवण की बैठक में भाग लेने आये श्री पासवान ने बैठक संपन्न होने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में जिले में हुई अपराधिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में वैशाली जिले से तीन मंत्री हैं.
उपमुख्यमंत्री भी हैं. इसके बावजूद यहां की कानून व्यवस्था की हालत बिगड़ी हुई है. बृजनाथी सिंह हत्याकांड से लेकर इसके पहले वैशाली थाने के दारोगा की हत्या समेत अन्य घटनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए चिंता की बात है. राज्य सरकार पर तंज कसते हुए श्री पासवान ने कहा कि पहले पुलिस को देख अपराधी भागते थे. आज स्थिति यह है कि अपराधियों को देख पुलिस भाग खड़ी होती है. उन्होंने कहा कि पुलिस का मनोबल हर हाल में ऊंचा रखना होगा.