भगवानपुर/सराय : हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम अकबर मलाही पंचायत के पिरू मलाही गांव शिव मंदिर के समीप मंगलवार को सांसद सह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का शिलान्यास किया. साथ ही पंचायत के शेंभोपुर गांव में मिनी सोलर वाटर पंप का भी शिलान्यास किया. साथ ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंसुरपुर एवं अकबर मलाही तथा प्राथमिक विद्यालय सराय के नये भवन का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में जिलाधिकारी रचना पाटील, अनुमंडलाधिकारी सदर रवींद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ इद्रदेव रंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिंह, अमोद प्रबोधी, मुखिया एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. श्री पासवान ने उपस्थित अधिकारियों को सभी योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. सांसद द्वारा करीब डेढ़ वर्ष पूर्व संसदीय क्षेत्र के इस गांव को गोद लिया था.