21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांजा तस्कर चौधरी के खिलाफ इओयू ने शुरू की जांच

हाजीपुर : वैशाली जिला के हाजीपुर सदर थाना के दौलतपुर निवासी श्याम नारायण चौधरी के घर रविवार को पुलिस ने पिछले पांच महीने के दौरान दूसरी बार छापेमारी करके गांजा और रुपये बरामद किया है. इस दौरान 28 लाख रुपये और सात किलो गांजा बरामद किया गया है. इस मामले की जांच अब इओयू (आर्थिक […]

हाजीपुर : वैशाली जिला के हाजीपुर सदर थाना के दौलतपुर निवासी श्याम नारायण चौधरी के घर रविवार को पुलिस ने पिछले पांच महीने के दौरान दूसरी बार छापेमारी करके गांजा और रुपये बरामद किया है. इस दौरान 28 लाख रुपये और सात किलो गांजा बरामद किया गया है. इस मामले की जांच अब इओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने शुरू कर दी है.

तस्करी समेत अन्य आपराधिक कार्यों की बदौलत जमा की गयी लाखों की संपत्ति की जांच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके बाद इस मामले में एफआइआर दर्ज कर अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. इओयू ने इसके लिए एएसपी विश्वजीत के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर गहन जांच के लिए भेज दिया है.

मिली लाखों की अवैध संपत्ति : अब तक हुई शुरुआती जांच में तस्कर चौधरी के पास लाखों की संपत्ति का पता चला है. हालांकि अभी जांच जारी है. किसान विकास पत्र, सहारा, बजाज एलांज, एलआइसी समेत अन्य में करीब 50-60 लाख रुपये के निवेश के कागजात मिले हैं. इसके अलावा कुछ स्थानों पर भी जमीन के कागजात मिले हैं. इनका मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके अलावा एक बैंक पासबुक में तीन लाख रुपये भी मिले हैं. फिलहाल पूरी संपत्ति की जांच चल रही है. इसके बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि अवैध कारोबार की बदौलत कितने की संपत्ति जमा कर ली है.
पत्नी चला रही थी रैकेट
इससे पहले अक्टूबर 2015 में पुलिस ने छापेमारी करके श्याम नारायण चौधरी को घर से सात किलो गांजा और कुछ हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. इसमें करीब पांच हजार के जाली नोट भी शामिल थे. जाली नोट और एनडीपीएस एक्ट के तहत उसे जेल भेज दिया गया. इसके बाद चौधरी की पत्नी उसके अवैध कारोबार को संभाल रही थी. इस बार उसके घर पर दोबारा छापेमारी करके बड़ी मात्रा में गांजा और रुपये बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें