हाजीपुर : प्रारंभिक विद्यालयों में उर्दू एवं बंगला विषय में शिक्षक नियोजन तिथि की घोषणा कर दी गयी है. नियोजन पत्र तीन फरवरी से पांच फरवरी तक शिविर के माध्यम से वितरित किया जायेगा. जिला स्तर पर कैंप का स्थल जीए इंटर विद्यालय हाजीपुर निर्धारित किया गया है. प्रखंडों में कैंप का स्थल प्रखंड संसाधन केंद्र भवन निर्धारित है.
जिला पदाधिकारी द्वारा नियोजन सभी सूचना पत्र के माध्यम नगर परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पंचायत के मुखिया और सचिव को दे दी है. विभागीय निदेश के आलोक में पंचायत नियोजन इकाईयों का कैंप प्रखंड स्तर पर दो दिन 04 एवं 05 फरवरी को आयोजित करना है. जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने बताया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 01 फरवरी को अपने स्तर से सभी मुखिया एवं पंचायत सचिवों की बैठक कर दो भागों में विभक्त करते हुए नियोजन हेतु सभी विभागीय निदेशों से अवगत कराने एवं उसकी प्रति उन्हें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लिए निर्णय की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को 02 फरवरी को समर्पित करेंगे और नियोजन से संबंधित पूरी जानकारी विभाग द्वारा दिये गये निदेशों के आलोक में एनआईसी के बेवसाइट पर प्रकाशित करेंगे.