भगवानपुर (वैशाली) : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 77 पर भगवानपुर थाने के वारिशपुर गांव के निकट एक तेज रफ्तार से जा रहे वाहन की ठोकर से बाइक सवार फौजी युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसके साथ का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृत फौजी जवान मुरारी कुमार और घायल चचेरा भाई राहुल कुमार मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाने के रसुलपुर गांव के रहने वाले बताये गये हैं.
सूत्रों के अनुसार दोनों युवक अपनी दादी माया कुंवर की मौत के बाद अस्थि कलश गंगा नदी में प्रवाहित कर पहलेजा घाट से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सोमवार की शाम वारिशपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात वाहन उनकी बाइक में ठोकर मारते हुए निकल गया. दुर्घटना में फौजी जवान मुरारी कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि चचेरे भाई राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल है. उसे तत्काल पीएमसीएच भेजा गया है.
घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. परिजनों के अनुसार फौजी जवान मुरारी की एक साल पहले 26 जनवरी, 2015 को ही शादी हुई थी. वह दादी की मौत की खबर पर छुट्टी लेकर श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए आया था. घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई सुधीर कुमार के बयान पर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.