गीत-संगीत के माध्यम से सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों को भेजा सलाम
महनार : शून्य से तीन डिग्री सेंटीग्रेड नीचे तक के तापमान पर भी देश की सुरक्षा में डटे सैनिकों को हजार सलाम. उनके त्याग, तपस्या और अतुलनीय समर्पण को सलाम. और सलाम उनके परिजनों को, जिन्होंने अपने पुत्रों, पतियों और भाइयों को इस देश के लिए जज्बा रखना सिखाया. गत रात महनार अनुमंडल के अमरदीप सिनेमा हॉल में यह भाव जब सैकड़ों लोगों के हृदय में उतरा, तो पूरी देह में एक तपन-सी उतर गयी.
अवसर था गृह विभाग और अनुमंडल प्रशासन की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम का. कार्यक्रम का उद्घाटन गृह विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी राजेश वर्मा और एसडीओ रवींद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन सतीश कुमार पप्पू ने किया. अनवर हुसैन अनवर ने फिल्म श्री चार सौ बीस के प्रसिद्ध गाने से कार्यक्रम की शुरुआत की. सुनिधि सिन्हा ने जब मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू गाया, तो लोगों की आंखें नम हो गयी.
राहुल राज ने मेरे देश प्रेमियों, आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों प्रस्तुत किया. महनार के डीसीएलआर ललित कुमार सिंह ने भी इस गीत में सहभागिता दिखा कर उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया. राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. वादक कलाकार मनोज कुमार, जीतेंद्र सिन्हा, सतीश सिन्हा आदि थे. इस अवसर पर बीडीओ प्रमोद कुमार, सीओ चौधरी राम, बीइओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद, एसआइ रंधीर भट्ट, वीरेंद्र प्रताप सिंह, वीजेंद्र पासवान समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.