Advertisement
एक सौ करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ बाधित
हाजीपुर : भारतीय स्टेट बैंक समूह में बैंकों के विलय के प्रस्ताव के विरोध में ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी पदाधिकारी हड़ताल पर रहे और इस कारण जिले के सभी बैंकों में ताले लटके रहे. हड़ताल के कारण जिले की 133 बैंक शाखाओं में काम पूरी तरह ठप […]
हाजीपुर : भारतीय स्टेट बैंक समूह में बैंकों के विलय के प्रस्ताव के विरोध में ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी पदाधिकारी हड़ताल पर रहे और इस कारण जिले के सभी बैंकों में ताले लटके रहे.
हड़ताल के कारण जिले की 133 बैंक शाखाओं में काम पूरी तरह ठप रहा और 53 से अधिक एटीएम ठप पड़ी रहीं. बैंककर्मियों की इस हड़ताल के कारण दस लाख से अधिक खाता का संचालन ठप रहा और एक सौ करोड़ से अधिक रुपये का चेकों का समाशोधन नहीं हो सका. हड़ताल के दौरान बैंककर्मियों ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार एवं प्रबंधन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की.
संगठन के महासचिव विश्वनाथ सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सरकार को आगाह किया कि यदि मांगें नहीं मानी गयीं, तो संघ आंदोलन को तेज करेगा. इस दौरान अध्यक्ष सुभाष चंद्र बोस, सूर्य देव दास, राम नरेश शर्मा, राम नाथ राम, गोदावरी पाठक, राम विनय राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement