पुलिस को देख एक आरोपित हुआ फरार
Advertisement
दो माह पूर्व अपहृत छात्रा हाजीपुर से बरामद
पुलिस को देख एक आरोपित हुआ फरार छात्रा को अपने साथ ले जाने की मांग को ले परिजनों ने किया हंगामा समझाने-बुझाने के बाद शांत हुए परिजन हाजीपुर : वैशाली थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव से दो माह पूर्व अपहृत छात्रा को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित एक आइटीआइ कॉलेज के […]
छात्रा को अपने साथ ले जाने की मांग को ले परिजनों ने किया हंगामा
समझाने-बुझाने के बाद शांत हुए परिजन
हाजीपुर : वैशाली थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव से दो माह पूर्व अपहृत छात्रा को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक स्थित एक आइटीआइ कॉलेज के समीप से बरामद कर लिया. पुलिस को देखते ही एक आरोपित वहां से फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने वहां थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया. छात्रा के परिजन उसे अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़े थे. बाद में पुलिस के समझाने पर सभी शांत हुए और पुलिस ने छात्रा को धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय ले गयी.
मिली जानकारी के अनुसार बीते नौ नवंबर को वैशाली थाना क्षेत्र के बेनीपुर से नेहा कुमारी नामक छात्रा का अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पेशे से कोचिंग संचालक उसके पिता विनोद सिंह ने मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के पैगबंरपुर गांव निवासी कपिल साह के पुत्र ओमप्रकाश सहित सात अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था.
सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर वैशाली थाने की पुलिस ने नगर थाने की पुलिस के सहयोग से नखास चौक स्थित एक आइटीआइ कॉलेज के समीप छापेमारी कर छात्रा को बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस को देखते ही आरोपित वहां से भाग निकलने में सफल रहा. इधर छात्रा के बरामद होने की सूचना मिलते ही उसके परिजन भी वहां पहुंच गये और छात्रा को अपने साथ ले जाने की मांग को लेकर थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया.
हंगामे को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के ख्याल से छात्रा को आइटीआइ कॉलेज के एक कमरे में बंद कर दिया. काफी समझाने-बुझाने के बाद जब परिजन शांत हुए, तो पुलिस छात्रा को अपने साथ नगर थाने ले आयी, जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने के लिए हाजीपुर न्यायालय भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement