हाजीपुर : राजद के सांगठनिक चुनाव के दूसरे चरण में हुए जिलाध्यक्ष के चुनाव में निवर्तमान जिलाध्यक्ष पंछी लाल राय फिर से चुन लिये गये. श्री राय पांचवीं बार जिलाध्यक्ष चुने गये हैं. गांधी सेतु पथ में स्थित फन प्वाइंट रिसोर्ट में राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी भोला यादव एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी मो फैजुल अहमद फैज की देखरेख में संपन्न चुनाव प्रक्रिया के बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री राय के अलावा जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह और विजय यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्रों की जांच में विजय यादव और नागेंद्र सिंह का नामांकन पत्र खारिज हो गया और उसके बाद निर्वाचन पदाधिकारी ने श्री राय को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया. उनके फिर से अध्यक्ष चुने जाने पर पूर्व मंत्री उदय नारायण राय, जिला प्रवक्ता रवि चौरसिया, अभय राय, मिथिलेश राय, सुजीत कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा आदि ने उन्हें बधाई दी है.