राजापाकर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के परिसर में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रोग्राम पदाधिकारी राजीव मृणाल ने की तथा संचालन जीविका के प्रखंड परियोजना प्रभारी पदाधिकारी विकास कुमार ने किया.
कार्यशाला में प्रशिक्षु के रूप में प्रखंड के सभी आवास सहायक, किसान सलाहकार, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, पंचायत तकनीकी प्रबंधक एवं कम्युनिटी मोबलाइजर आदि उपस्थित हुए. इस प्रशिक्षण के अंतर्गत आइपीपीइजेड के तहत हमारा प्रयास आपका विकास कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं को बताया गया. इसके तहत आइपीपीइजेड से संबंधित प्रपत्र की जानकारी प्रशिक्षुओं को दी गयी. इन प्रशिक्षुओं को दो चुने गये वार्डों में सर्वे के माध्यम से प्रपत्र भरने के लिए बताया गया.
सर्वेक्षण का मूल उद्देश्य मनरेगा के अंतर्गत अगले वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए योजनाओं को बनाना, पारिवारिक जीविकोपार्जन से संबंधित आंकड़े संग्रह करना, इंदिरा आवास, परिवार सर्वेक्षण, कौशल विकास आदि कार्यक्रमों का निर्माण कराना है. इस मौके पर पीओ राजीव मृणाल, जीविका के विकास कुमार, क्षेत्रीय सामुदायिक समन्वयक रामाशंकर चौधरी, श्वेता कुमार आदि उपस्थित थे.