लालगंज सदर : प्रखंड के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच एवं घोटाले में शामिल कर्मियों एवं उससे जुड़े बिचौलिये पर कार्रवाई करने की मांग किया है.
Advertisement
एसएफसी गोदाम में बिचौलियों की चलती है मरजी
लालगंज सदर : प्रखंड के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच एवं घोटाले में शामिल कर्मियों एवं उससे जुड़े बिचौलिये पर कार्रवाई करने की मांग किया है. गोदाम का संचालन कर रहे डीलर : प्रखंड आपूर्ति विभाग के […]
गोदाम का संचालन कर रहे डीलर : प्रखंड आपूर्ति विभाग के एसएफसी गोदामों पर आपूर्ति विभाग कर्मी के गुर्गों एवं कुछ जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के द्वारा ही एसएफसी गोदाम को चलाया जाता है. जिससे राशन का कालाबाजारी बड़े पैमाने पर हो रहे है. आरोप है कि सभी स्थिति को जानते समझते हुए भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भोला गिरी राशन कि कालाबाजारी जारी रखे हुए है.
लोगों का आरोप है कि एसएफसी गोदाम पर खड़ी पिकअप गाड़ी जो जनवितरण दुकानदार के यहां राशन ले जाती है. उसमें से कई गाड़ियों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम नहीं लगे होने के कारण राशन का कालाबाजारी करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है.
कई माह से नहीं मिला कोई राशन : लोगों का आरोप है कि लूट का यह आलम है कि जिन लोगों का नाम इस बार राशन कार्ड में जुड़ा जिन्हें सितंबर माह से ही राशन मिलनी थी.
उनके घर भी आजतक राशन का एक दाना नहीं पहुंच पाया है. लोगों का आरोप है कि एक भी ऐसा पंचायत वहीं है जहां प्रत्येक माह राशन वितरण होता हो. पूरे साल में बमुश्किल छह से सात माह ही राशन मिल पाता है. और उसमें भी राशन कम वजन में मिलती है.
कम वजन की रहती है शिकायत : जब उपभोक्ता कम राशन होने कि जनवितरण दुकानदार से शिकायत करत है तो दुकानदार यह बराबर आरोप लगाते रहे है कि उन्हें गोदाम से तौल कर राशन नहीं दिया जाता है और प्रत्येक बोरी में 8 से 10 किलो राशन कम रहता है तो मैं इसलिए लोगों को उसी अनुपात में ही कम राशन दिया करते है.
क्या आप ही बतायें इसकी भरपाई मैं अपना जमीन बंेच कर करुं. लोगों का कहना है कि इस परिस्थिति से आम लोगों को सीधे-सीधे तौर पर नुकसान हो रहे है और प्रभावित हो रहे है. इस घोटाले में संलिप्तता कि जांच कर एवं दोषियों पर कार्रवाई कि जानी चाहिए. आवेदन में हरेंद्र प्रसाद यादव, रंजीत राय, गणेश राय, सुजीत कुमार, नंदु बाबा, उमेश कुमार, कन्हाई सिंह, रवि राय, दीपक कुमार आदि दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement