हाजीपुर : वातावरण का तापमान घटने के साथ ही धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है और इसके साथ ही कुहासे का असर भी बढ़ने लगा है. कुहासे के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है.
Advertisement
ठंड के साथ ही बढ़ा कुहासा, घटी जनजीवन की रफ्तार
हाजीपुर : वातावरण का तापमान घटने के साथ ही धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है और इसके साथ ही कुहासे का असर भी बढ़ने लगा है. कुहासे के कारण पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. लेट हो रहीं ट्रेनें: कुहासे के कारण ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है और अधिकतर ट्रेन विलंब से […]
लेट हो रहीं ट्रेनें: कुहासे के कारण ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है और अधिकतर ट्रेन विलंब से चल रही हैं. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्री दिन भर परेशान रहे.
मंगलवार को हाजीपुर होकर गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों देर से चलीं. देर से चलने वाली ट्रेनों में शहीद एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस प्रमुख हैं.
किसानों की बढ़ी परेशानी: कुहासे के कारण किसानों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. मवेशियों के चारे के साथ ही उनके रहने के लिए गोशाला का प्रबंध करने में किसान व्यस्त दिख रहे हैं. आलू और तेलहन की खेती कर रहे किसान अपनी फसल को ठंड और कुहासे से बचाने के लिए तरह-तरह का छिड़काव कर रहे हैं.
स्कूली बच्चों की बढ़ी परेशानी: कुहासे के कारण छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार होने में परेशानी होने लगी है. कुहासे के कारण सुबह देर से उठने के बाद बच्चे जल्दी-जल्दी विद्यालय के लिए तैयार होते हैं. ठंड और कुहासा बढ़ने का असर बच्चों के खेलकूद पर भी पड़ रहा है और लोग बच्चों के खेलने पर पाबंदी लगाते हुए उन्हें ठंड से बचने की नसीहत दे रहे हैं.
सड़कों पर लग रही जाम की स्थिति: कुहासा के कारण सड़कों पर वाहनों की गति में ब्रेक लगा है और दुर्घटना के भय से लोग सड़कों पर धीरे-धीरे चल रहे हैं. इससे कई मार्गों पर सड़क जाम की स्थिति पैदा हो रही है. कुहासा के कारण जिले में अब तक आधा दर्जन से ऊपर छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement