चेहराकलां : कटहरा ओपी क्षेत्र के मैभरा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे 20 वर्षीय मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के चपेट निवासी मो. नसीम अपने ही गांव के ठेकेदार टुकना ठाकुर के साथ मकान निर्माण में मजदूरी करता था. जहां काम करने के […]
चेहराकलां : कटहरा ओपी क्षेत्र के मैभरा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे 20 वर्षीय मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ओपी क्षेत्र के चपेट निवासी मो. नसीम अपने ही गांव के ठेकेदार टुकना ठाकुर के साथ मकान निर्माण में मजदूरी करता था.
जहां काम करने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने से वह मूर्च्छित होकर गिर पड़ा. लोगों ने आनन-फानन में उसे चेहराकलां अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा है. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
मृत युवक की तय थी शादी : विद्युत करंट के शिकार हुए ओपी क्षेत्र के चपैठ निवासी मो. नसीम की शादी के सपने उसकी मौत के साथ ही चूर-चूर हो गया. बताया जाता है कि मृतक की शादी तय हो गयी थी. लेकिन खुदा को कुछ और ही मंजूर था. नसीम के असामयिक निधन से शादी की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गयी.