हाजीपुर : नाइजरिया में रहनेवाले भगवानपुर थाना क्षेत्र के बिठौली गांव निवासी राम एकबाल सिंह के पुत्र धीरेंद्र कुमार सिंह की जमीन उनके चचेरे पोते ने बेच दी. पुलिस अधीक्षक को दिये एक आवेदन में श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके अपने भाई सत्येंद्र कुमार सिंह के पोता कुंदन कुमार सिंह ने उनके हिस्से की जमीन गांव के ही अगिन सिंह के पुत्र उदय शंकर सिंह को बेच दी है.
उन्होंने कहा है कि गांव के खाता संख्या- 551, खेसरा- 2034 का अंश रकवा 11 डी जमीन फर्जी तौर पर केवाला कर दी है, जबकि वर्ष 2000 में तीनों भाइयों की आपसी सहमति से संपन्न बाखुदहा बंटवारे में यह भूमि उनके हिस्से में थी.
जिस पर कुंदन की मां एवं दूसरे भाई वीरेंद्र कुमार सिंह ने भी हस्ताक्षर किये हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगायी है. इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर एवं थानाध्यक्ष भगवानपुर को अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.