19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे, बूढ़े, जवान सभी उठा रहे मेले का लुत्फ

हरिहरक्षेत्र हाजीपुर : लोक संस्कृति की विरासत को समेटे विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला आधुनिकता की चकाचौंध से लोगों को आकर्षित कर रहा है. मेले में बच्चों के लिए अनेक मनोरंजन के साधन हैं. वहीं बड़े-बुजुर्गो के लिए भी खास आयोजन किये गये हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी मेले का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. […]

हरिहरक्षेत्र हाजीपुर : लोक संस्कृति की विरासत को समेटे विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला आधुनिकता की चकाचौंध से लोगों को आकर्षित कर रहा है. मेले में बच्चों के लिए अनेक मनोरंजन के साधन हैं. वहीं बड़े-बुजुर्गो के लिए भी खास आयोजन किये गये हैं. बच्चे, बूढ़े, जवान सभी मेले का खूब लुत्फ उठा रहे हैं.

विदेशी पर्यटक भी इन मनोरंजन के साधनों के बीच पूरा आनंद उठाते दिखते हैं. बच्चों की किलकारी और उछल-कूद विदेशी पर्यटकों को विशेष रूप से आकर्षित करती है और वह भी इस मनोरंजन का आनंद उठाने के लिए मचल उठते हैं. पर्यटन विभाग के अलावा निजी कंपनी वालों ने इसकी खास व्यवस्था कर रखी है.

मेले में आयोजित विभिन्न तरह के खेल-तमाशे और मनोरंजन के साधन से लोग रोमांचित हो रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेला घूमने के दौरान लोग मनोरंजन के साथ कई तरह की जानकारी का भी खूब लुत्फ उठा रहे हैं. सभी तरह के खेल-तमाशे के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित है. लोग टिकट बुक करा कर इसका विशेष रूप से आनंद उठा रहे हैं.

भा रहा अजूबा ड्रीम लैंड,मौत का कुआं और अजायब घर
हरिहरक्षेत्र हाजीपुर. मेले में अजूबा ड्रीम लैंड, मौत का कुआं, अजायब घर का भी खूब आनंद उठाया जा रहा है. ड्रीम लैंड में बच्चों की किलकारियां देर शाम तक गूंजती रहती हैं. यहां चक्कर घिरनी, झूला, ड्रेगन झूला के साथ लोग मनोरंजन करते हैं. मौत के कुआं में बाइकर की कलाबाजी हैरत अंगेज है. ड्रेगन झूला का अपना ही आनंद है तो झूला का अपना. गोलू, स्वाति, सरिता, दीनू सहित अनेक बच्चों ने कहा कि मेले में आकर काफी मजा आ रहा है.
अभिभावक भी इस मनोरंजन में शामिल होते हैं. इधर नखास क्षेत्र में बड़े गुब्बारे की सीढ़ी और फिसलन के खेल में बच्चे लुढ़क-लुढ़क कर लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. उसके करतब से लोग हैरान होते हैं कि आखिर यह बच्चे कैसे अपना करतब दिखा पाते हैं. वहीं एक निजी कंपनी के प्रसार में सोनू रोबोट की आकृति धारण कर लोगों का मनोरंजन करता है.
बच्चे पहले उससे हाथ मिलाते हैं और फिर खिलखिला कर हंस बैठते हैं. मेला घूमने वाले लोग मनोरंजन के साथ मजा लेते नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें