18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी की घटना में घर के साथ जल कर मरा एक वृद्ध

बिदुपुर : थाना क्षेत्र के माइल ग्राम में गत रविवार को अर्ध रात्रि में एक महादलित के घर में अचानक आग लग जाने के कारण 105 वर्षीय मूल चंद राम का जल कर मृत्यु हो गयी. अर्ध रात्रि में घर एवं आसपास के लोगों के नींद में होने के कारण वृद्ध ने बिछावन पर ही […]

बिदुपुर : थाना क्षेत्र के माइल ग्राम में गत रविवार को अर्ध रात्रि में एक महादलित के घर में अचानक आग लग जाने के कारण 105 वर्षीय मूल चंद राम का जल कर मृत्यु हो गयी. अर्ध रात्रि में घर एवं आसपास के लोगों के नींद में होने के कारण वृद्ध ने बिछावन पर ही सोये अवस्था में जल कर प्राण त्याग दिया. वृद्ध को जब तक लोग निकालने के लिए दौड़े,

तब तक वे प्राण छोड़ चुके थे. घटना की सूचना पर मुखिया सोनी देवी एवं उनके पति रणवीर राय घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों का सहयोग किया एवं सांत्वना दी. देर रात्रि में ही घटना की सूचना बीडीओ डीएल यादव को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ ने घटना स्थल की ओर रवाना हो गये. आग लग जाने के कारण दरवाजे पर बंधी भैंस भी झुलस गयी. वहीं घर में रखे सभी सामग्री राख हो गयी. घर के वृद्ध के मरने की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया.

घर के लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. सोमवार को सीओ संजय कुमार राय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पॉलीथिन पीड़ित परिवार को दी. वहीं और सहायता मुहैया कराने की बात कही. मुखिया सोनी देवी द्वारा कबीर अंत्येष्टि के अंतर्गत सहायता राशि दी गयी.

हाजीपुर : व्यवहार न्यायालय के पास से पुलिस ने पातेपुर थाना क्षेत्र के बड़डीहा तुर्की गांव निवासी युवक दया शंकर कुमार को उठा लिया. उठाये गये युवक को किस थाने की पुलिस ने उठाया यह उसके परिजनों को नहीं मालूम है और परिजन उसकी खोजबीन में दिन भर परेशान रहे. न तो नगर थाना और न ही सदर थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की बात स्वीकार की है. पातेपुर पुलिस ने भी उसकी गिरफ्तारी के संबंध में अनभिज्ञता प्रकट की है.

ऐसे में उसके पिता, जो एक केस के सिलसिले में न्यायालय परिसर में थे, दिन भर इधर-उधर खोज कर परेशान रहे, लेकिन कोई पता नहीं लग सका. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस के दल ने उसे पकड़ा है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि हिरासत में लेने के बाद उसे न्यायालय में भी पेश नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें