24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगा भूले-भटके लोगों को मिलाया

हरिहरक्षेत्र हाजीपुर : कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर जिला महिला हेल्प लाइन, अल्पवास गृह, चाइल्ड लाइन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शहर के कौनहारा घाट, राम अशीष चौक, हाजीपुर जंकशन, मेला परिसर आदि जगहों पर जागरूकता शिविर सह खोया-पाया केंद्र का परिचालन किया गया. कौनहारा घाट स्थित केंद्र पर जिलाधिकारी रचना पाटील ने […]

हरिहरक्षेत्र हाजीपुर : कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर जिला महिला हेल्प लाइन, अल्पवास गृह, चाइल्ड लाइन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शहर के कौनहारा घाट, राम अशीष चौक, हाजीपुर जंकशन, मेला परिसर आदि जगहों पर जागरूकता शिविर सह खोया-पाया केंद्र का परिचालन किया गया.

कौनहारा घाट स्थित केंद्र पर जिलाधिकारी रचना पाटील ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये. जिला महिला अधिकार संरक्षण अधिकारी कुमारी प्रियंका ने बताया कि केंद्रों का परिचालन कार्तिक पूर्णिमा स्नान और हरिहर क्षेत्र मेले में आये लोगों को बाल अधिकार एवं महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया.

साथ ही सहायता केंद्र के रूप में भूले-भटके बच्चों एवं अन्य लोगों की सहायता के लिए भी सेवा दी जा रही है.सहायता शिविर में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अजय कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक मनमोहन, जिला महिला अधिकार संरक्षण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, परामर्शी कार्तिक कुमार, प्रशिक्षण सह पुनर्वास पदाधिकारी करुणा कुमारी, जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन संजीव कुमार,कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला आदि मौजूद थे.

दूसरी ओर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं चित्रगुप्त सेवा समिति ने शहर के डाक बंगला रोड में सहायता शिविर लगा कर भूले-भटके लोगों को उनके परिजनों से मिलाया. शिविर में महासभा के अध्यक्ष रवींद्र कुमार रतन,युवा संभाग के प्रदेश मंत्री रंजीत श्रीवास्तव, डाॅ रंजीत बाबुल, प्रफुल्ल भूषण अधिवक्ता, अरविंद शुक्ला, सीएम पांडेय, संजय जायसवाल, अधिवक्ता, जय प्रकाश, किरण कुमारी, चंदेश्वर प्रसाद सिंह,मंटू कुमार आदि ने

योगदान दिया.
मौके पर कुछ श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधा भी मुहैया करायी गयी. वहीं डाक बंगला रोड के ही कोर्ट गेट के सामने जय गुरुदेव संस्था की ओर से शिविर लगा कर श्रद्धालुओं को शरबत और पीने का पानी उपलब्ध कराया गया.
सड़कों पर िदखा लोगों का रेला
हरिहरक्षेत्र हाजीपुर. सड़कों पर उतर आया आस्था का सैलाब और हरि गोविंद के गीतों से गूंज उठा हरिहर क्षेत्र. बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दिन हरिहर क्षेत्र के प्रसिद्ध कौनहारा घाट से लेकर तमाम स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी की, कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं.
गंडक घाटों की ओर जाने आनेवाली सड़कों पर सिर्फ रेला-ही-रेला दिख रहा था. मध्य रात्रि के बाद बुधवार को ब्रह्म मुहूर्त शुरू होते ही श्रद्धालुओं ने गंगा-गंडक के पावन संगम में डुबकी लगाना आरंभ कर दिया. तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी कर रखी थी.
बेहतर व्यवस्था से सुरक्षित स्नान हुआ संभव : गंगा स्नान में जुटने वाली लाखों की भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सुरक्षित स्नान को लेकर नदी घाटों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी. स्नान के दौरान लोग गहरे पानी में न चले जाएं, इसके लिए घाटों की बैरिकेडिंग की गयी थी. घाटों पर आपातस्थिति से निबटने के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात थी.
गोताखोरों को भी लगाया गया था. नाव से अधिकारियों की टीम गोताखोरों के साथ लगातार गश्ती कर रही थी. स्नान घाटों पर पुलिस बल के अलावा स्काउट-गाइड के कैडेटों को भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगाया गया था. खतरनाक घाटों को चिह्नित कर वहां डेंजर मार्क बनाये गये थे.
महिला तीर्थयात्रियों की सुविधा की खातिर कपड़े बदलने के लिए घाट पर चेजिंग रूम बनाये गये थे. घाटों पर अस्थायी शौचालय के साथ रोशनी और पेयजल का प्रबंध किया गया था. घाटों पर पटाखे छोड़ने पर बंदिश लगायी गयी थी और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी.
चिकित्सा शिविरों में मुस्तैद थे डॉक्टर और कर्मी : तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के लिए कौनहारा घाट सहित अन्य स्थानों पर प्राथमिक उपचार केंद्र बनाये गये थे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कौनहारा घाट स्थित नेपाली मंदिर के निकट लगाये गये चिकित्सा शिविर में डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी दवा-सूई एवं फर्स्ट एड के सामान के साथ मुस्तैद थे.
आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था थी. शिविर में सर्दी, बुखार, पेट, दर्द, चक्कर एवं ठंड लगने की शिकायत लेकर आने वालों का तांता लगा रहा. कौनहारा घाट के अलावा सीढ़ी घाट, पुल घाट, कौशल्या घाट, अंजान पीर चौक, राम अशीष चौक आदि जगहों पर भी विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर लगाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें