महनार : महनार प्रखंड क्षेत्र में अधिकतर स्टेट बोरिंग बंद पड़े हैं. किसान अपने खेतों की सिंचाई के लिए दर-दर भटक रहे हैं. रबी फसल की बोआई के लिए दरार फटे खेतों में पानी पटवन कर खेती करने में किसानों को महंगाई के कारण दिन में ही तारे दिखाई दे रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र के चमरहरा, पहाड़पुर विशनपुर, वासुदेवपुर चंदेल आदि पंचायतों में लगे स्टेट बोरिंग किसी न किसी कारण से बंद पड़े हैं.
किसानों को डीजल पंप सेट से पानी पटवन पर काफी खर्च उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा खेतों की जुताई और खाद-बीज भी काफी महंगे हो जाने से किसानों को रबी फसल की बोआई में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पहले तो सुखाड़ की मार ने किसानों की कमर तोड़ दी और पानी का पटवन और खाद-बीजों की महंगाई ने उनके सामने गंभीर समस्या उत्पन्न कर दी है.
चुनाव के कारण सुखाड़ को लेकर केंद्र या राज्य सरकारों ने भी कोई ठोस पहल नहीं की. लेकिन राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकार के गठन हो जाने के बाद किसानों में सहायता की एक आशा जगी है.