हाजीपुर : शहर के संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित डाॅ भीमराव आंबेडकर दंगल के दौरान लगभग तीन दर्जन पुरुष एवं आधा दर्जन महिला पहलवानों ने अपने दावं-पेच से उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया एवं वाहवाही लूटी.
दंगल के दौरान बक्सर के वकील ने हाजीपुर के पप्पू पहलवान को, बनारस के धनंजय ने सोनपुर के राम अनुज को, बक्सर के मोनु ने कानपुर के राजेश को, छपरा के नीरज ने हाजीपुर के चिपु को, बनारस के पवन ने हाजीपुर के राहुल को पराजित किया.
वहीं इलाहाबाद के अनिल ने गोरखपुर के सुमित को, हाजीपुर के विनोद यादव ने गोरखपुर के मनोहर को, बक्सर के मंगला ने इलाहाबाद के अरविंद को, बनारस के हरिहर ने गोरखपुर के अनिल को, बक्सर के मोनू ने गोरखपुर के मनोहर को पराजित किया. जबकि हाजीपुर की चिपु एवं कुरुक्षेत्र की महिला पहलवान सरिता के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा.
महिला प्रतियोगिता में बक्सर की वाटिका ने मेरठ की परी को तथा आजमगढ़ की रागिनी यादव ने लखनऊ की अंजली को पराजित किया. विगत पांच वर्षों से आयोजित हो रहे इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से आये महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता का उद्घाटन हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश कुमार ने अखाड़ा का फीता काट कर एवं पहलवानों से परिचय प्राप्त कर किया. इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक सड्डू भगत,
जिला खेल संघ के सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, मुखिया जयनाथ चौहान, वार्ड पार्षद शिव भगत, रोहित कुमार, विकास कुमार, अनुपम दूबे, तिलेश्वर पासवान, राजु, बबलू, दिपू, मुकेश कुमार समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.