लालगंज : लालगंज वैशाली मुख्य मार्ग के बेदौली गांव में शुक्रवार की दोपहर बाद किसी अज्ञात वाहन से कुचलने से एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिसके कारण सड़क की दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गयी.
घटना की सूचना पाकर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. घटना के विषय में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव की पहचान रामजी साह के रूप में की गयी है. मृतक वैशाली थाने के भगवानपुर रत्ती गांव का रहने वाला बताया गया है.