18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर पर मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों में तनाव

महुआ सदर : प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा स्थित देवी मंदिर पर मालिकाना हक को लेकर दो पट्टीदारों के बीच वर्षों से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस देवी मंदिर पर दोनों पक्ष अपना-अपना मालिकाना हक जता रहे हैं, जिसको लेकर पूर्व में दोनों पक्षों के बीच कई बार हिंसक […]

महुआ सदर : प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा स्थित देवी मंदिर पर मालिकाना हक को लेकर दो पट्टीदारों के बीच वर्षों से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस देवी मंदिर पर दोनों पक्ष अपना-अपना मालिकाना हक जता रहे हैं, जिसको लेकर पूर्व में दोनों पक्षों के बीच कई बार हिंसक झड़प भी हो चुकी है.

स्थानीय प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया था. एक पक्ष के ब्रजेश्वर प्रसाद सिंह एवं विजय प्रताप सिंह की मानें तो उक्त देवी मंदिर में उनके पूर्वजों के जमाने से पूरे विधि-विधान से पूजा करने की परंपरा चली आ रही है. इतना ही नहीं मंदिर के खाता 610, खेसरा 2733 वाद संख्या 1755-198-99 से जमाबंदी उनके नाम एवं अन्य वगैरह से कायम है,

जिस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा विगत वर्षों से लेकर वर्ष 2014 तक मंदिर में पूजा करने तथा विसर्जन करने की अनुज्ञप्ति प्राप्त है. वहीं दूसरे पक्ष के मोहन सिंह, सोहन सिंह के अनुसार इस मंदिर पर उनका मालिकाना हक है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है.

क्या कहते हैं अधिकारी
दोनों पक्षों द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेज के अवलोकन के उपरांत इस मंदिर की भूमि पर दोनों पक्षों का समान रूप से मालिकाना हक है. वहीं मंदिर की भूमि पर दोनों पक्ष के पूर्वजों के बीच सिविल कोर्ट हाजीपुर में टीएस 147195 चला था, जिसकी अपील रिवीजन वाद संख्या 2199 के विस्तार होने तक दोनों पक्षों को मंदिर में समान रूप से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा -अर्चना करने का निर्देश दिया गया है.
राम दुलार राम
भूमि सुधार उपसमाहर्ता
दोनों पक्षों का इस मंदिर पर मालिकाना हक है, इसलिए इस बार के शारदीय नवरात्र में दोनों पक्षों को समान रूप से पूजा-अर्चना एवं विसर्जन करने की अनुज्ञप्ति दी गयी थी.
अनंत कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें