महुआ सदर : प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर सिंघाड़ा स्थित देवी मंदिर पर मालिकाना हक को लेकर दो पट्टीदारों के बीच वर्षों से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस देवी मंदिर पर दोनों पक्ष अपना-अपना मालिकाना हक जता रहे हैं, जिसको लेकर पूर्व में दोनों पक्षों के बीच कई बार हिंसक झड़प भी हो चुकी है.
स्थानीय प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया था. एक पक्ष के ब्रजेश्वर प्रसाद सिंह एवं विजय प्रताप सिंह की मानें तो उक्त देवी मंदिर में उनके पूर्वजों के जमाने से पूरे विधि-विधान से पूजा करने की परंपरा चली आ रही है. इतना ही नहीं मंदिर के खाता 610, खेसरा 2733 वाद संख्या 1755-198-99 से जमाबंदी उनके नाम एवं अन्य वगैरह से कायम है,
जिस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा विगत वर्षों से लेकर वर्ष 2014 तक मंदिर में पूजा करने तथा विसर्जन करने की अनुज्ञप्ति प्राप्त है. वहीं दूसरे पक्ष के मोहन सिंह, सोहन सिंह के अनुसार इस मंदिर पर उनका मालिकाना हक है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है.