हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन जांच अभियान में मंगलवार को 402 बेटिकट रेलयात्री पकड़े गये.
मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में हाजीपुर एवं सोनपुर रेल खंड पर विभिन्न ट्रेनों के अलावा प्लेटफॉर्म पर चलाये गये विशेष जांच अभियान में ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों के अलावा अनधिकृत रूप से प्लेटफाॅर्म पर घूम रहे लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें जुर्माना लेकर बाद में छोड़ दिया गया. पकड़े गये लोगों से एक लाख सात हजार 210 रुपये जुर्माने की राशि वसूली गयी.