देसरी/ महनार : जबसे लालू जी व सोनिया गांधी के साथ हमलोगों का एक मजबूत महागंठबंधन हुआ है, तबसे भाजपा नेताओं की नींद हराम हो गयी है. वे लोग समझ रहे थे कि इन लोगों का मिलन नहीं होगा. भाजपा के सारे नेता चुनाव प्रचार के लिए उतारे हुए हैं. अब तक किसी प्रधानमंत्री ने […]
देसरी/ महनार : जबसे लालू जी व सोनिया गांधी के साथ हमलोगों का एक मजबूत महागंठबंधन हुआ है, तबसे भाजपा नेताओं की नींद हराम हो गयी है. वे लोग समझ रहे थे कि इन लोगों का मिलन नहीं होगा.
भाजपा के सारे नेता चुनाव प्रचार के लिए उतारे हुए हैं. अब तक किसी प्रधानमंत्री ने अपने पार्टी के लिए जितनी सभा नहीं की, जितनी नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. जिला मुख्यालय से लेकर अब तो प्रखंड मुख्यालय तक सभा करने में जुट गये हैं. प्रधानमंत्री को 14 महीने के बाद बिहार की याद आयी है, जब यहां चुनाव आया है.
लोकसभा चुनाव में काला धन लाना, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने, भ्रष्टाचार को दूर करने, सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने और सभी गरीबों के बैंक खाते में 15-15 लाख रुपये देने को लेकर ऐसी हवा बनायी,
जैसे लोगों को लगा कि यह सच में चुटकी बजा कर कर देंगे. लेकिन प्रधानमंत्री बनते ही या तो विदेश यात्रा पर तो कभी प्रचार यात्रा पर ही रहते हैं. लोगों से वादा किया था, अच्छे दिन आयेंगे, जो आ गये हैं. हर गरीबों की थाली से दाल गायब हो चुकी है. अब सब्जी-भात या माड़-भात खा कर रहना होगा. दाल 200 रुपये किलो बिक रही है. ऊपर से भाजपा वाले दाम बढ़ाने का आरोप बिहार सरकार पर लगा रहे हैं. पर अन्य राज्यों से यहां दाल का कुछ कम ही दाम है. गरीबों को जन-धन खाता खुलवा दिये कि हर गरीबों के खाते में काला धन लाकर 15 लाख रुपये भेज देंगे. जब लोग पैसा खोजने लगे, तो अमित शाह कहने लगे यह तो चुनावी जुमला है. भाजपा वाले झांसा देकर लोक सभा चुनाव जीते और अब बिहार चुनाव जीतना चाह रहे हैं.
उनके झांसे में नहीं आयें. पूरे देश के 300 जिले सूखे की चपेट में है, पर प्रधानमंत्री की चिंता सिर्फ बिहार पर कब्जा करने की है. वह अब गाली देने पर उतारू हो गये हैं. हमें कहा कि डीएनए में गड़बड़ी है. लालू जी को शैतान कहा पर हमारा डीएनए तो बिहारी है. हम अहंकारी नहीं स्वाभिमानी हैं. हमारी सरकार महिलाओं को नौकरी में 35 प्रतिशत आरक्षण देगी. विद्यार्थियों को चार लाख रुपये का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देंगे. बेरोजगारों को हुनर सिखा कर और अंगरेजी की शिक्षा दिला कर रोजगार दिलाया जायेगा.
बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है और आगे भी बहुत काम करना है. इसलिए एक-एक वोट महागंठबंधन प्रत्याशियों को देकर सरकार बनाने में मदद करिये. इसी के लिए आपके बीच हाजिरी लगाने आया हूं.सभा को जल संसाधन मंत्री विजय कु मार चौधरी ने भी संबोधित करते हुए महागंठबंधन को जीत दिलाने की अपील की.अध्यक्षता हरिहर पासवान तथा संचालन हरेंद्र कुमार ने किया. इस मौके पर जिला पार्षद उपेंद्र कुमार राय, शांति देवी, पुलिस राय, दिलीप सिंह, प्रमुख अनिल राय आदि उपस्थित थे.