लालगंज/देसरी : लालू जी कहते हैं सोनिया जी से मिल कर नीतीश कुमार ने पहले ही मुख्यमंत्री की घोषणा करवा ली है. हमें तो जहर पी कर रहना पड़ रहा है, तो लालू जी आप जहर पीकर रह सकते है. यह जनता क्यों जहर पीये? उक्त बातें लालंगज स्थित गंडक प्रोजेक्ट मैदान में लोजपा प्रत्याशी राज कुमार साह के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान ने कहीं.
उन्होंने अपने द्वारा किये गये कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा कार्य बिहार का विकास करना रहा है. वहीं एनडीए का नारा है. सब का साथ सब का विकास. प्रधानमंत्री बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं और इसके लिए बिहार में एनडीए की सरकार जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम बिहार के आठ करोड़ 60 लाख लोगों के लिए 2 रुपये गेहूं, 3 रुपये चावल भेज रहे हैं. परंतु बिहार सरकार उसका घोटाला कर रही है. यहां तो भ्रष्टाचार भी शिष्टाचार बन गया है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जिस प्रकार सूरज का उगना तय है. वैसे ही बिहार में एनडीए की सरकार तय है. भ्रष्टाचार का नाश होना तय है. लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने देसरी के भटौलिया में भी सभा को संबोधित किया.