21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह : नड्डा

हाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और इस कारण यह सभा प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक सभा होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभा स्थल का भ्रमण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा कि स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में 25 अक्तूबर को […]

हाजीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव सभा को लेकर लोगों में भारी उत्साह है और इस कारण यह सभा प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक सभा होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सभा स्थल का भ्रमण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही.
उन्होंने कहा कि स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में 25 अक्तूबर को प्रधानमंत्री की आयोजित चुनाव सभा में जिले के सभी आठों विधानसभा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग लेंगे. सभा की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभा स्थल पर लोगाें के बैठने आदि की व्यवस्था की जा रही है. वे आठों विधानसभा क्षेत्र का दौड़ा कर चुके हैं.
इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजग के पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के लोग पूरे देश के साथ बिहार के विकास में नरेंद्र मोदी का साथ देना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें