Advertisement
हमें और नीतीश कुमार को पीएम ने दी गाली : लालू
हाजीपुर/चेहराकलां : नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का डीएनए खराब बताया तथा मुझे शैतान कह कर यदुवंशियों एवं पिछड़ा समाज को गाली दी है़ आरएसएस के इशारे पर भाजपा गरीबों का आरक्षण खत्म करना चाहता है. आरएसएस के लोगों ने ही मिल कर गांधी को मरवा दिया और नरेंद्र मोदी भी आरएसएस का मुखौटा है. […]
हाजीपुर/चेहराकलां : नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार का डीएनए खराब बताया तथा मुझे शैतान कह कर यदुवंशियों एवं पिछड़ा समाज को गाली दी है़ आरएसएस के इशारे पर भाजपा गरीबों का आरक्षण खत्म करना चाहता है. आरएसएस के लोगों ने ही मिल कर गांधी को मरवा दिया और नरेंद्र मोदी भी आरएसएस का मुखौटा है.
वह पाकिस्तान का भूत दिखा कर तथा चीन को पीछे ढकेल देंगे का झांसा देकर लोकसभा में जीत हासिल कर पीएम बन गया़ लेकिन अब हम दोनों भाइयों के साथ मिलने से मोदी की हवा निकल गयी है़ उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिदुपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम मैदान और चेहराकलां के दुल्हपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. मोदी कहता है बिहार में जंगलराज पार्ट 2 आ रहा है, जबकि बिहार में मंडलराज पार्ट दो आनेवाला है.
चाहे लालू यादव को फांसी पर चढ़ना पड़े, आरक्षण खत्म होने नहीं देंगे़ भाजपा 1990 वाला समय लाना चाहता है. उस समय गरीब, पिछड़ा, महादलित खटिया पर से उठ जाता था और मालिक की सेवा में लग जाता था़ अब पिछड़ा का राज है, जो लालू को रहते खत्म नहीं होनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement