हाजीपुर : तेज रफ्तार और अनियंत्रित मारुति कार राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर गोरौल थाना क्षेत्र के हरसेर गांव में सड़क किनारे बनी एक चाय की दुकान में घुस गयी, जिससे चाय दुकान में बैठे दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी,
जबकि कई अन्य घायल हो गये. मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मारुति कार जब हरसेर हाट के निकट एक चाय की दुकान में जा घुसी. उस समय हरसेर गांव निवासी चंद्रदीप साह एवं मो उस्मान समेत कई लोग दुकान में बैठ कर चाय पी रहे थे. इन दोनों की मौत कार से कुचल कर घटना स्थल पर ही हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये.
घटना से मची अफरा -तफरी का लाभ उठा कर कार चालक भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रख कर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को पुलिस ने इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा, जबकि सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया.