आलू-प्याज के व्यवसायी ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
Advertisement
व्यवसायी पुत्र को डेढ़ लाख रुपये व बाइक छीन कर बनाया बंधक
आलू-प्याज के व्यवसायी ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी गद्दी से डेढ़ लाख रुपये लेकर बाइक से निकला था कोल्ड स्टोरेज से आलू खरीदने के लिए बाइक से पहुंचा था महुआ मंगरू चौक ले जाकर रुपया एवं बाइक छीन कर बंधक बना लिया महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के मंगरू चौक के निकट […]
गद्दी से डेढ़ लाख रुपये लेकर बाइक से निकला था
कोल्ड स्टोरेज से आलू खरीदने के लिए बाइक से पहुंचा था महुआ
मंगरू चौक ले जाकर रुपया एवं बाइक छीन कर बंधक बना लिया
महुआ : महुआ थाना क्षेत्र के मंगरू चौक के निकट एक व्यवसायी पुत्र से डेढ़ लाख रुपये और बाइक छीन कर बंधक बना लिये जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
.
स्थानीय हसनपुर ओस्ती गांव निवासी उपेंद्र साह ने प्राथमिकी में अपने पुत्र साहेब कुमार से पैसा व बाइक छीन कर बंधक बनाने को लेकर दो लोगों को आरोपित किया है.प्राथमिकी में बताया गया है कि उसका पुत्र साहेब कुमार गत सुबह गोरौल थाना क्षेत्र के सोंधो अंधारी गाछी स्थित आलू-प्याज की गद्दी से एक लाख 50 हजार रुपये लेकर बाइक से आलू खरीदने के लिए कोल्ड स्टोर महुआ गया था.
आरोप है कि इसी बीच हसनपुर ओस्ती गांव के ही श्याम बाबू साह एवं पहाड़पुर गांव के विंदेश्वर राय ने उसे पकड़ लिया और दोनों ने बाइक एवं पैसे के साथ साहेब को मंगरू चौक ले गये और रुपया एवं बाइक छीन कर बंधक बना लिया. इसकी सूचना उसके पुत्र साहेब ने मोबाइल फोन की माध्यम से दी. व्यवसायी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement