हाजीपुर : वैशाली पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब एसआरटी टीम ने केरोसिन तेल से पेट्रोल बनाने के कारखाने का उद्भेदन किया और मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के आदेश पर एसआरटी टीम ने नगर के हथसारगंज मुहल्ले में केरोसिन तेल व्यवसायी योगेंद्र साह के घर पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार हजार लीटर अवैध केरोसिन बरामद किया, जिससे नकली पेट्रोल तैयार किया जाता था. इसके साथ ही एक बोरा केमिकल पाउडर, दो ड्रम नकली पेट्रोल, दर्जनों गैलन, कई ड्रम, एक नकली पेट्रॉल बनाने की मशीन, पांच एवं दस लीटर का माप बरामद किया गया और वहां काम कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पकड़े गये लोगों के अनुसार कारखाने का संचालक हथसारगंज निवासी वीरु पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही फरार हो गया था. पुलिस गिरफ्तार पांचों व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. पकड़े गये लोगों में सोनू कुमार, विक्की कुमार एवं गणेश कुमार हाजीपुर का रहने वाला है जबकि प्रभात कुमार सीतामढ़ी और दीपक कुमार सारण का रहने वाला बताया गया है.