29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ सीटों के लिए नामांकन आज से

जिले में आज से चलेगी नामांकन एक्सप्रेस हाजीपुर : तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को होनेवाले वैशाली जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन प्रारंभ होगा. जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को लेकर व्यापक तैयारी की है, वहीं प्रत्याशियों ने अपने नामांकन की तैयारी तेज कर दी है. चार विधान […]

जिले में आज से चलेगी नामांकन एक्सप्रेस

हाजीपुर : तीसरे चरण में 28 अक्टूबर को होनेवाले वैशाली जिले के आठों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन प्रारंभ होगा.
जिला प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया को लेकर व्यापक तैयारी की है, वहीं प्रत्याशियों ने अपने नामांकन की तैयारी तेज कर दी है.
चार विधान सभा क्षेत्रों का नामांकन हाजीपुर में :
वैशाली जिले के आठ में से चार के लिए नामांकन हाजीपुर में दाखिल किया जायेगा, जबकि दो का महुआ और दो का महनार में होगा.
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता मो कासिम अंसारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वहीं सदर सीओ एवं बीडीओ और नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं.
लालगंज विधानसभा क्षेत्र का निर्वाची पदाधिकारी सदर अनुमंडल के डीसीएलआर को बनाया गया है तथा बीडीओ -सीओ भगवानपुर एवं लालगंज को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. वैशाली विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी की जिम्मेवारी उपविकास आयुक्त ओमप्रकाश यादव को दी गयी है.
उनके साथ गोरौल और वैशाली के बीडीओ-सीओ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ रवींद्र कुमार होंगे, जबकि राघोपुर और बिदुपुर के सीओ-बीडीओ सहायक निर्वाची पदाधिकारी होंगे.
महुआ और पातेपुर का नामांकन महुआ में : महुआ एसडीओ मुमताज आलम को महुआ विधानसभा क्षेत्र का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है और महुआ एवं चेहराकला के बीडीओ-सीओ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी की जिम्मेवारी दी गयी है. महुआ के डीसीएलआर रामदुलार राम को पातेपुर विधानसभा क्षेत्र का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है और पातेपुर के बीडीओ-सीओ एवं जंदाहा के सीओ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है.
महनार एवं राजापाकर का नामांकन महनार में : जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों महनार एवं राजापाकर सुरक्षित का नामांकन महनार में होगा. महनार के एसडीओ रवींद्र कुमार निर्वाची पदाधिकारी महनार विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं, जबकि महनार के बीडीओ-सीओ एवं जंदाहा के बीडीओ इनके साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे.
राजापाकर विधानसभा क्षेत्र के लिए महनार के डीसीएलआर ललित कुमार सिंह निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं, वहीं राजापाकर एवं सहदेई बुजुर्ग के बीडीओ-सीओ सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं.
उम्मीदवारों के काफिले पर रहेगी पैनी निगाह: नामांकन पत्र दाखिल करने आनेवाले उम्मीदवारों के काफिले पर जिला प्रशासन की पैनी निगाहें रहेंगी और अनुमति से ज्यादा संख्या के काफिले पर सख्त कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा. चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्याशियों के काफिले का वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
समाहरणालय में हुआ बैरीकेडिंग: नामांकन के दौरान निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय तक एवं समाहरणालय परिसर में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने बैरिकेडिंग करायी है और मुख्य प्रवेश द्वार से ही लोगों को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक संख्या में सुरक्षा बल तैनात करने की व्यवस्था की गयी है.
लागू रहेगी धारा 144 : नामांकन केंद्र के आसपास के साथ ही पूरे जिले में गुरुवार से दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इसके अंतर्गत एक जगह पर पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह इकट्ठे होने पर रोक रहेगी और जिला प्रशासन को शक होने पर जिला प्रशासन भादवि की धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें