हाजीपुर : सिविल कोर्ट परिसर में 10 अक्तूबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा.
इसकी जानकारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश वैशाली सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिलेश कुमार जैन ने दी.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वारा ट्रांसपोर्ट, नगरपालिका, लघु किस्म के आपराधिक मामलों, विजया बैंकों से संबंधित मामलों, टेलीफोन विभाग के मामलों का निष्पादन सुलह-समझौतों के आधार पर किया जायेगा.इसके लिए सभी विभाग को नोटिस भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु विभिन्न विभागों के साथ बैठकें की जा रही हैं. उन्होंने आमजनों से अपील की है कि राष्ट्रीय लोक अदालत के द्वारा उपरोक्त विषय से संबंधित मामलों के निष्पादन में अपना सहयोग प्रदान करें. इस संबंध में आवेदन सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिविल कोर्ट परिसर हाजीपुर में दिया जा सकता है. उन्होंने बताया कि लोक अदालत का उद्देश्य आम जनों को राहत पहुंचाना तथा कोर्ट से मुकदमों के बोझ को कम करना है.