Advertisement
जांच अभियान में पकड़े गये 75 लाख रुपये जब्त
स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रही सघन जांच के दौरान पिछले 24 घंटों के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से पुलिस ने अवैध रूप से ले जाये जा रहे 75 लाख रुपयों को जब्त कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये […]
स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रही सघन जांच के दौरान पिछले 24 घंटों के दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों से पुलिस ने अवैध रूप से ले जाये जा रहे 75 लाख रुपयों को जब्त कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त किये गये रुपयों की वैधता की जांच की जा रही है.
हाजीपुर : हाजीपुर के पुराना गंडक पुल के पास से वाहन चेकिंग के दौरान 13 लाख रुपये जब्त किये गये हैं. सूत्रों के अनुसार यह रुपया स्टेट बैंक के एटीएम का था, जिसे छपरा ले जाया जा रहा था.
इसकी जांच चल रही है. वहीं हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग में सदर थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान एक वाहन से 40 लाख 38 हजार रुपये जब्त किये हैं. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि हरौली के निकट एक चार चक्के की गाड़ी से रुपये जब्त किये गये. जब्त रुपये गैस एजेंसी या एलआइसी के बताये जा रहे हैं, जिसकी जांच की जा रही है.
इस बीच महात्मा गांधी सेतु पर वाहन जांच के दौरान 6 लाख 29 हजार 800 रुपये जब्त किये गये. जब्त रुपयों में पटना सिटी के विनय कुमार की स्कार्पियो से 2 लाख 48 हजार तथा पटना के ही व्यवसायी राजीव रंजन की गाड़ी से 1 लाख 91 हजार 800 रुपये जब्त किये गये हैं. इधर, शहर में चलायी गयी वाहन चेकिंग के दौरान राजद के नगर अध्यक्ष एवं नगर पार्षद सुभाष कुमार निराला की गाड़ी से 2 लाख रुपये जब्त किये गये हैं.
पुलिस जब्त रुपयों की वैधता की जांच कर रही है. महुआ संवाददाता के अनुसार विधानसभा चुनाव को देखते हुए महुआ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान बीती रात गांधी स्मारक चौक से एक बोलेरो गाड़ी से पुलिस ने 1 लाख 700 रुपये बरामद किये.
वहीं पैसा लेकर जा रहे व्यक्ति से पूछताछ के बाद थाने से जमानत दे दी गयी तथा पैसा जब्त कर लिया गया. सूत्रों ने बताया कि उक्त राशि एक पेट्रोल पंप के संचालक की थी, जो पंप बंद कर घर जा रहा था. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि दूसरी ओर गांधी चौक से एक बाइक की डिक्की से 4 लाख 54 हजार रुपया जब्त किये गये हैं. इस मामले में पहाड़पुर गांव के राजेश खन्ना को हिरासत में लिया गया है.
गोरौल संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बाइक की डिक्की से 2 लाख 11 हजार रुपये पुलिस ने बरामद किये. चुनाव को लेकर लगातार एनएच 77 पर पुलिस सघन वाहन चेकिंग कर रही है. सूत्रों के अनुसार प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, अवर निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने एनएच 77 पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक से उक्त रुपया बरामद किया. रुपया चंद्रा पेट्रोल पंप हरशेर का मैनेजर रमेश कुमार सिंह भारतीय स्टेट बैंक, गोरौल में रुपया जमा करने जा रहा था. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि रुपये की जांच की जा रही है.
लालगंज संवाददाता के अनुसार लालगंज-वैशाली मुख्यमार्ग के महाराणा प्रताप चौक पर लालगंज पुलिस कैंप कर सघन वाहन चेकिंग कर रही है. इस दौरान रात को मुजफ्फरपुर निवासी अजीत कुमार की बाइक की डिक्की से 51 हजार रुपये बरामद किये गये, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सूत्रों ने बताया कि एक प्राथमिकी भी दर्ज हुई है.
देसरी संवाददाता के अनुसार वाहन चेकिंग के दौरान देसरी पुलिस ने गाजीपुर-उफरौल चौक से एक गाड़ी में रखे 4 लाख 27 हजार रुपया जब्त किये हैं. जब्त रुपया समस्तीपुर के एक शराब व्यवसायी का बताया जा रहा है, जिसे वह दूकानों से वसूली कर ले जा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement